सऊदी अरब (Saudi Arab) की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर 14 सितंबर को हमले हुए लेकिन आग भारत के पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में लग गई. यह आग ऐसी लगी कि पिछले छह दिन में दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (Petrol Rate) 1.59 रुपये लीटर महंगा हो गया है और डीजल (Diesel Rate) के दाम में 1.31 रुपये की वृद्धि हुई है.
14 सितंबर को ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के रेट में बीते सोमवार को तकरीबन 20 फीसदी का उछाल आया. यह 28 साल बाद आई सबसे बड़ी एक दिनी तेजी थी. इसका असर अभी तक भारत में दिख रहा है. हमले के बाद से देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल के दाम में डेढ़ रुपये जबकि डीजल के दाम में सवा रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल का रेट इस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया है.
यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! 5 दिन पहले ही खाते में आ जाएगी सैलरी, ये हे वजह
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में रविवार को पेट्रोल 27 पैसे, जबकि चेन्नई में 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. डीजल के रेट में दिल्ली (Delhi) और कोलकाता में 21 पैसे जबकि मुंबई में 22 और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ेंः LIC के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, लैप्स हुई पॉलिसी अब ऐसे शुरू करें
इंडियन ऑयल की के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 73.62 रुपये, 76.32 रुपये, 79.29 रुपये और 76.52 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम भी बढ़कर 66.74 रुपये, 69.15 रुपये, 70.01 रुपये और 70.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली (Delhi) में 27 नवंबर 2018 को पेट्रोल का रेट 74.07 रुपये प्रति लीटर था, जो कि इससे पहले का ऊंचा स्तर है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो