logo-image

कृषि मंत्रालय ने जताया अनुमान, पिछले साल से ज्यादा होगा आलू, प्याज का उत्पादन

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी फसल वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आकलन किया गया है.

Updated on: 09 Mar 2021, 12:38 PM

highlights

  • फसल वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आकलन
  • देश में वर्ष 2020-21 के दौरान फलों, सब्जियों, फूलों और मसालों समेत तमाम बागवानी फसलों का उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का अनुमान

नई दिल्ली:

देश में इस साल आलू (Potato) और प्याज (Onion) का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहेगा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी फसल वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आकलन किया गया है, जिसमें प्याज का उत्पादन 262.9 लाख टन और आलू का उत्पादन 531.1 लाख टन शामिल है. देश में वर्ष 2020-21 के दौरान फलों, सब्जियों, फूलों और मसालों समेत तमाम बागवानी फसलों का उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.81 फीसदी ज्यादा है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी फसल वर्ष 2020-21 के लिए बागवानी फसलों के पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, कुल उत्पादन 32.65 करोड़ टन रहने का आकलन किया गया है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम 10वें दिन स्थिर, कच्चे तेल में लौटी तेजी

इसमें फलों का उत्पादन 10.32 करोड़ टन, सब्जियों का 19.36 करोड़ टन रहने का अनुमान है. प्याज का उत्पादन 262.9 लाख टन रहने का अनुमान है, जो पिछले साल के अंतिम अनुमान 260.9 लााख टन से ज्यादा है. वहीं, आलू का उत्पादन 531.1 लाख टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 2019-20 के अंतिम अनुमान के अनुसार, आलू का उत्पादन 485.6 लाख टन हुआ था.

खेती-बाड़ी के क्षेत्र में महिलाओं का काफी योगदान है : कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कृषि और खेती-बाड़ी के क्षेत्र में महिलाओं का काफी योगदान है. उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के कई क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं और खेती-बाड़ी के क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान सराहनीय है. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार द्वारा महिला केंद्रित योजनाएं चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल कमजोर, आज गिर सकते हैं दाम

उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का उद्देश्य विभिन्न मोचरें पर महिलाओं को सशक्त बनाना है, ताकि उन्हें सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन जीने में मदद मिल सके. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021' कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे.