ये हैं दुनिया के वो 5 सबसे अमीर परिवार जिनकी कुल संपत्ति तीन देशों के GDP से भी ज्यादा है

आज हम आपको बताएंगे दुनिया के उन पांच सबसे अमीर परिवारों के बारे में जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

आज हम आपको बताएंगे दुनिया के उन पांच सबसे अमीर परिवारों के बारे में जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Money

दुनिया के 5 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर परिवार कौन-कौन से हैं? आज हम आपको बताएंगे दुनिया के उन पांच सबसे अमीर परिवारों के बारे में जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

Advertisment

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर अमीर वॉलटन परिवार है. अमीर वॉलटन परिवार वॉलमार्ट कंपनी का मालिक है. इनकी कुल संपत्ति 190.5 अरब डॉलर है. वहीं दूसरे नंबर पर  मार्स परिवार आता है. यह परिवार  स्नीकर्स चॉकलेट बनाने वाली कंपनी का मालिक है. इस परिवार की कुल संपत्ति 126.5 अरब डॉलर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर है कोच परिवार. कोच परिवार कोच इंडस्ट्री का मालिक है. इस परिवार की कुल संपत्ति 124.5 अरब डॉलर है. 

इसके बाद चौथे नंबर पर है सऊदी अरब का राज परिवार अल सऊद परिवार. इस परिवार की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर है. इसके बाद नंबर आता है वेर्दाईमर परिवार का जो की इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. वेर्दाईमर परिवार  शनेल ब्रांड का मालिक है. इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वो है 57.6 अरब डॉलर.

तो ये हैं वो पांच परिवार जिनकी कुल संपत्ति जिनकी कुल संपत्ति इराक, कतर औऱ कुवैत की जीडीपी से भी ज्यादा है.

Source : News Nation Bureau

GDP Budget 2020 5 richest families world 5 richest families
Advertisment