Budget 2022 : बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में 5 साल की सबसे बड़ी उछाल

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के पहले बजट में आम लोगों को कर मुक्त आय का तोहफा दिया था. साल 2014 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली ने टैक्स फ्री आय की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी.

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
Budget 2022 LIVE

Union Budget 2022( Photo Credit : News Nation)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के लिए शोक जताने के साथ बजट भाषण की शुरुआत की. उन्होंने अपने भाषण में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर बजट को अगले 25 साल के लिए ब्लू प्रिंट करार दिया. उन्होंने साल 2022-23 में देश की आर्थिक तरक्की 9.27 फीसदी रहने की उम्मीद जताई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल के बजट में अगले 25 साल की नींव रखी गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले बजट के फैसलों से देश को बेहतर ग्रोथ मिली. पीएम गतिशक्ति जैसी योजनाओं से बदलाव आ रहा है.

Advertisment

सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश करते हुए जल्द एलआईसी का आईपीओ आने की उम्मीद जताई.  मोदी सरकार का यह नौंवा बजट है. इससे पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. किसानों को भी इसमें जगह मिली है और आम आदमी को भी मिली है. संसद में बजट भाषण के दौरान ही शेयर बाजार में 990 पॉइंट्स का उछाल दर्ज किया गया.

बजट भाषण के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा- 'भारत को आत्मनिर्भर बनाने और अधिक बलशाली बनाने का यह बजट है. सामान्य आदमियों, किसानों और मजदूरों को संतुष्ट करने वाला यह बजट है.'

कोरोनावायरस महामारी (Corona Epidemic) के बीच आम आदमी को आम बजट से काफी उम्मीदें थीं. खासकर टैक्स छूट के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) की स्लैब में बदलाव की संभावनाओं पर उसकी निगाहें टिकी रही. मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के पहले बजट में आम लोगों को कर मुक्त आय का तोहफा दिया था. साल 2014 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली ने टैक्स फ्री आय की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी. इसे लगातार 8 वें साल में भी नहीं बदला गया है.

आइए, जानते हैं संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन का पूरा अपडेट - 

वित्त मंत्री ने संसद में बजट भाषण के दौरान कहा -

कटे और पॉलिश हीरे व रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5% किया जाएगा.

दिव्यांग के माता पिता को टैक्स में छूट. कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स में छूट. स्टार्टअप्स को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव.

वर्चुअल करंसी पर सबसे बड़ी खबर. कमाई पर 30 फ़ीसदी टैक्स चुकाना होगा. उपहार में भी मिली क्रिप्टो करंसी पर टैक्स लगेगा.

ITR में गड़बड़ी हुई तो इसके लिए 2 साल दिए गए सुधार के लिए. कॉरपोरेट टैक्स की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया.

डिजिटल रुपये को शुरू किया जाएगा जिसकी शुरुआत 2022-23 से होनी है.

इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया. कोरोना महामारी के बावजूद जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी.

सोलर पावर के लिए 19,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन.

सोलर पावर मॉड्यूल पर खर्च होगी रकम. कोल गैसीफिकेशन का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च होगा. कोल गैसीफिकेशन के लिए 4 प्रोजेक्ट जल्द लॉन्च किए जाएंगे.

डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे. डिफेंस कैपेक्स का 68% हिस्सा घरेलू होगा. डिफेंस उपकरण का इंपोर्ट कम करेंगे. 

डिफेंस उपकरण सर्टिफिकेशन के लिए अंब्रेला बॉडी. डिफेंस बजट का 25 हिस्सा रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर होगा.

ग्रामीण इलाकों में सस्ते ब्रॉडबैंड की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. ग्रामीण इलाकों में डिजिटल संसाधन बढ़ाए जाएंगे.

जब भारत 100 साल का होगा तब शहरी विकास बहुत जरूरी है. इसके लिए मेगा पोषण की बहुत जरूरत है.

इसके लिए शहरों को जिसमें सभी के लिए अवसर मिले. घर घर जल के लिए 60 हज़ार करोड़.

75 जिले में डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा. डिजिटल बैंकिंग सिस्टम को और मज़बूत किया जाएगा.

कृषि क्षेत्र से जुड़े स्टार्टअप को NABARD से फंडिंग. फसल का मूल्यांकन करने, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.

एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर फोकस. तेल तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे

80 लाख मकान बनाए जाएंगे. शहर-गांव दोनों में इसके लिए 48 हज़ार करोड़ का आवंटन.

किसानों को MSP के तहत 2.7 लाख करोड़ रुपये दिया जाएगा. 5 नदियों को आपस में जोड़ा जा रहा है.

किसानों से रिकॉर्ड खरीदारी की जाएगी ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके.

ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर है ताकि किसानों की आमदनी के अवसर बढ़ेगी. इसके अलावा रसायन मुक्त खेती पर ज़ोर रहेगा.

ये भी पढ़ें - Budget 2022: बजट की 40 प्रमुख बातें, रक्षा कृषि के लिए बड़ी घोषणा

एयर इंडिया का विनिवेश पूरा किया गया

पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान तैयार है 

100 गतिशक्ति कार्गो स्टेशन तैयार होंगे

3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन

किसानों को डिजिटल तकनीक देने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत नई सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी

2022-23 तक 25 हज़ार KM का हाइवे नेटवर्क 

हाइवे के लिए 20 हज़ार करोड़ का खर्च होगा

मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां

क्लीन एनर्जी हमारी प्राथमिकता है

बजट वाले दिन शेयर बाजार में पांच साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई.

इससे पहले संसद भवन में ट्रकों में भरकर बजट की कॉपी पहुंचाई गई थी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन जाकर बजट पेश करने की अनुमति ली. इसके बाद वह संसद भवन पहुंचीं. 

 

HIGHLIGHTS

  • बजट भाषण के दौरान ही शेयर बाजार में 5 साल की सबसे बड़ी उछाल
  • वर्चुअल करंसी की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा
  • कोरोना महामारी के बावजूद जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
india-budget-2022 Budget 2022 Expectations budget union-budget-2022-23 budget-2022 Budget Date India Niramala Sitaraman
      
Advertisment