आज यानी 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया है जिसके बाद अब कल यानी 1 फरवरी को आम बजट 2020-21 पेश किया जाएगा. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. महंगाई से परेशान लोग इस बजट में सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं कृषी से जुड़े लोगों की नजरें कल के आम बजट पर टिकीं हुई है. बात करें पिछले साल के बजट की तो बजट 2019-20 में कृषि एंव किसान मंत्रालय को ऐतिहासिक आवंटन मिला था जिसमें मंत्रालय को 1,20,485 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. ये कृषि मंत्रालय को किया गया अब तक का सबसे बड़ा आवंटन था.
Source : News Nation Bureau