logo-image

Union Budget 2020 : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के शिक्षा और रेलवे से जुड़े सबसे बड़े ऐलान, यहां जानें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश करने के लिए संसद भवन पहुंची और बजट पेश किया.

Updated on: 01 Feb 2020, 12:27 PM

नई दिल्‍ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए दशक के पहले आम बजट 2020-21 को पेश करने के लिए संसद भवन पहुंची और बजट पेश किया. इस दौरान जिस चीज ने लोगों का सबसे अधिक ध्यान खींचा वह उनका बस्ते में बजट दस्तावेजों को रखकर लाना रहा. इसकी तुलना परंपरागत भारतीय बहीखातों के बस्ते से की गई. इस पर भारत का राजकीय अशोक चिन्ह अंकित था. इससे पहले वित्त मंत्री परंपरागत रूप से चमड़े के गाढ़े कत्थई रंग के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाते थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही. रेलवे और शिक्षा से जुड़ी हुई पांच बातें जानें यहां.

रेलवे पर 5 बड़ी बातें

  1. तेजस एक्सप्रेस की संख्या बढ़ाई जाएगी
  2. 550 स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा
  3. रेलवे की खाली जगह पर सौर ऊर्जा केन्द्र बनेंगे
  4. PPP मॉडल से 4 स्टेशन विकसिक किए जाएंगे
  5. PPP मॉडल से 150 नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

शिक्षा पर 5 बड़ी बातें

  1. एजुकेशन सेक्टर में FDI लाया जाएगा
  2. डिप्लोमा के लिए मार्च 2021 तक 150 नए इंस्टीट्यूट
  3. राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी बनेंगे
  4. PPP मॉडल से नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
  5. गरीबों के लिए ऑनलाइन डिग्री कोर्स की सुविधा मिलेगी