New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/05/31-StockMArket-5-11.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो।
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक फोटो।
आज बजट (Budget 2019) पेश किया जा रहा है. बजट 2019 (Budget 2019) के दिन सुबह शेयर मार्केट (Share Market) में तेजी देखने को मिली. लेकिन यहां बजट भाषण के बाद (Budget Speech) शेयर मार्केट धड़ाम (Share Market Down) हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 1 बजे तक (BSE) जहां 331 अंक गिर कर 39,576.59 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी (NIFTY) 92.05 प्रतिशत गिर कर 11,854.70 पर पहुंच गया. बजट के दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2019: लघु उद्योग के लिए बड़ा फैसला, 2 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा कर्ज
शुक्रवार को बजट (Budget) से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Sensex Today) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया था. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 82.34 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,990.40 के स्तर पर खुला. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 18 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,964.75 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मजबूती
शुरुआती कारोबार में (9:25 PM) सेंसेक्स-निफ्टी में हरे निशान से रिकवरी दर्ज की गई. फिलहाल सेंसेक्स में करीब 100 प्वाइंट से ज्यादा की मजबूती के साथ 40,000 के ऊपर कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी में 11,950 के ऊपर कारोबार हो रहा है. निफ्टी 4 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है.
किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, लार्सन, भारती इंफ्राटेल, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HUL, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आयशर मोटर्स, UPL और डॉ रेड्डीज लैब्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया गया. दूसरी ओर कारोबार की शुरुआत में यस बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, वेदांता, टाइटन कंपनी, BPCL, IOC, ITC, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला में कमजोरी के साथ कारोबार हुआ.
Source : Yogendra Mishra