Union Budget 2019: किफायती घरों के लोन पर वित्त मंत्री ने दी टैक्स में रियायत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग लोन लेने वालों को राहत दी तो उच्च आय वर्ग पर आयकर की स्लैब बढ़ा दी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Union Budget 2019: किफायती घरों के लोन पर वित्त मंत्री ने दी टैक्स में रियायत

सांकेतिक चित्र.;

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाउसिंग लोन लेने वालों को राहत दी तो उच्च आय वर्ग पर आयकर की स्लैब बढ़ा दी. इसके साथ ही आयकर जमा करने की प्रक्रिया के और सरलीकरण की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अब बगैर पैन कार्ड वाले भी आधार के जरिये आयकर जमा कर सकेंगे. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने करों के मामलों में और भी कई प्रमुख घोषणाएं कीं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Modi Budget 2.0: पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी महंगा, घर खरीदना हुआ सस्‍ता, अमीरों पर लगा सरचार्ज

7 लाख का लाभ हाउसिंग लोन वालों को
अभी तक ब्याज भुगतान पर कर में 2 लाख रुपये तक की छूट दी जाती थी, लेकिन अब 31 मार्च 2020 तक लिए गए लोन पर चुकाए जाने वाले ब्याज पर टैक्स में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. यानी, 45 लाख रुपये तक की कीमत वाले अफोर्डेबल हाउस खरीदने के लिए लोन लेने वालों को 4.5 लाख रुपये तक के ब्याज पर टैक्स छूट दी जाएगी. वित्त मंत्री के मुताबिक, 15 साल के लोन पीरियड में घर खरीदार को अब 7 लाख रुपये का लाभ होगा.

यह भी पढ़ेंः Modi Budget 2.0: पेंशन योजना का ऐसे लाभ ले पाएंगे छोटे दुकानदार, ये है प्राॅसेस

नकदी निकासी पर टीडीएस
बैंक खाते से साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश विदड्रॉल पर 2 प्रतिशत लेवी देना पड़ेगा. सरकार ने यह व्यवस्था नकदी लेनदेन की आदत खत्म करने के लिए लाई है. वहीं, डिजिटल पेमेंट पर कन्ज्यूमर से कोई अतिरिक्त चार्ज या एमडीआर नहीं वसूला जाएगा. इसके साथ ही इस बार बजट में जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब जहां कहीं भी पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, वहां आधार नंबर देकर काम पूरा किया जा सकेगा. इसलिए अब इनकम टैक्स भरने के लिए पैन की अनिवार्यता खत्म हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • अब बगैर पैन कार्ड वाले भी आधार के जरिये आयकर जमा कर सकेंगे.
  • 15 साल के लोन पीरियड में घर खरीदार को अब 7 लाख का लाभ.
  • आयकर जमा करने की प्रक्रिया के और सरलीकरण की घोषणा.
affordable housing loan Modi Budget 2.0 nirmala-sitaraman Union Budget 2019 finance-ministry
      
Advertisment