Advertisment

रेलवे में PPP मॉडल का इस्तेमाल, रेल ढांचे के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे की दशा-दिशा सुधारने के लिए पीपीपी मॉडल की घोषणा की है. इसके लिए वित्त मंत्री ने रेल ढ़ांचे के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत बताई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
रेलवे में PPP मॉडल का इस्तेमाल, रेल ढांचे के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करते हुईं.

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे की दशा-दिशा सुधारने के लिए पीपीपी मॉडल की घोषणा की है. इसके तहत रेलवे की आधारभूत सुविधाएं बढ़ाकर सुरक्षा पर जोर दिया जाएगा. इसके लिए वित्त मंत्री ने रेल ढ़ांचे के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत बताई. मोदी सरकार 2.0 के पेश हुए पहले आम बजट 2019 में भारतीय रेलवे के लिए भी कई खास सौगातें हैं. बजट 2019 में भारतीय रेलवे के रोडमैप का भी ज़िक्र है. यह बताता है कि 2019-20 में भारतीय रेलवे किस दिशा में आगे बढ़ेगी, कमाई बढ़ेगी या घटेगी, रेल मुसाफिरों को मिलेगी सुविधाएं या फिर निजी निवेश बढ़ेगा, ऐसे तमाम अहम सवालों के जवाब बजट में हैं.

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2019: जब बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने सुनाई शायरी और चाणक्य नीति

उपनगरीय रेल नेटवर्क में निवेश को प्रोत्साहन

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार माल वहन के लिए नदी मार्ग का उपयोग करने की परिकल्पना भी कर रही है, ताकि सड़क एवं रेल मार्ग पर भीड़भाड़ के कारण रूकावटें कम हो सकें. उन्होंने कहा कि रेलवे को एसपीवी के जरिये उपनगरीय रेल नेटवर्क में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सीतारमण ने कहा, 'यह देखते हुए कि रेलवे का पूंजीगत व्यय 1.5 से 1.6 लाख करोड़ प्रति वर्ष है, इसलिए सभी स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में दशकों लगेंगे.'

यह भी पढ़ेंः Union Budget 2019: बजट से पहले हरे निशान पर खुला मार्केट, भाषण के दौरान लगातार बाजार गिरा

पीपीपी पर जोर

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा, 'ट्रैक और रॉलिंग स्टॉक्स यानी रेल इंजन, कोच व वैगन निर्माण कार्य और यात्री माल सेवाएं संचालित करने में तेजी से विकास लाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी का प्रस्ताव लाया गया है.' उन्होंने कहा कि देश में 657 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क परिचालन में आ गया है. वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मेट्रो रेल में ज्यादा से ज्यादा पीपीपी का इस्तेमाल किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • वित्त मंत्री ने रेल ढ़ांचे के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत बताई.
  • रेलवे का पूंजीगत व्यय 1.5 से 1.6 लाख करोड़ प्रति वर्ष.
  • देश में 657 किलोमीटर मेट्रो रेल नेटवर्क परिचालन में आ गया है.

budget 2019 adopt PPP model railway budget 2019 Modi Budget 2.0 Union Budget 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment