logo-image

Union Budget 2019: इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा, 100 फीसदी FDI की मंजूरी

Union Budget 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि शुक्रवार (5 जुलाई) को पूर्ण बजट (Budget) पेश किया.

Updated on: 05 Jul 2019, 02:27 PM

नई दिल्ली:

Union Budget 2019 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में केंद्र सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि शुक्रवार (5 जुलाई) को पूर्ण बजट (Budget) पेश किया. इस बजट में इंश्योरेंस सेक्टर के लिए बड़ी छूट का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: Union Budget 2019: लघु उद्योग के लिए बड़ा फैसला, 2 प्रतिशत की ब्याज दर से मिलेगा कर्ज

इंश्योरेंस में 100 फीसदी FDI को मंजूरी
सरकार ने इंश्योरेंस में 100 फीसदी FDI को मंजूरी. देश मे विदेशी निवेश 6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, मीडिया के क्षेत्र में और अधिक एफडीआई देने का प्रस्ताव, सिंगल ब्रांड क्षेत्र में और अधिक एफडीआई सीमा किया जाएगा. बदलते आर्थिक परिदृश्य के साथ गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का उन्नयन करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 में अगले 5 वर्षों में 1,25,000 किलोमीटर सड़क की लंबाई बढ़ाने की परिकल्पना की गई है.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0: मीडिया, एविएशन में विदेशी निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव

MSME को 2 फीसदी ब्याज छूट
वित्त मंत्री ने बजट में MSME को 2 फीसदी ब्याज छूट दिया है. सरकार के इस ब्याज छूट पर 35 हजार करोड़ का खर्च आएगा. जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम से छोटे एवं मझौले उद्योगों को काफी राहत मिलने की संभावना है.

FPI के लिए KYC नियम आसान बनाएंगे
FPI के लिए KYC नियम आसान बनाएंगे. सोशल इंटरप्राइजेज को लिस्ट कराने की योजना है. मिनिमम पब्लिक होल्डिंग बढ़ेगी, मिनिमम पब्लिक होल्डिंग 25 से बढ़कर 35 फीसदी होगी.