पिछले बजट में ये चीजें हुईं सस्ती, इन्होंने दिया आम आदमी को झटका

1 फरवरी को आम बजट 2020-21 (Budget 2020-21) पेश किया जाएगा. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. महंगाई के परेशान लोग इस बजट में सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
पिछले बजट में ये चीजें हुईं सस्ती, इन्होंने दिया आम आदमी को झटका

पिछले बजट में ये चीजें हुईं सस्ती, इन्होंने दिया आम आदमी को झटका( Photo Credit : फाइल फोटो)

1 फरवरी को आम बजट 2020-21 (Budget 2020-21) पेश किया जाएगा. लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. महंगाई के परेशान लोग इस बजट में सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. रोजमर्रा की चीजों पर सभी की नजर टिकी है कि सरकार इनमें कितनी राहत देती है. पिछले बजट में सरकार ने इंश्योरेंस सेक्टर में राहत दी थी. बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत FDI से इंश्योरेंस कुछ हद तक सस्ता हुआ. विद्युत वाहनों भी टैक्स में छूट दी गई जिससे इसका बाजार पिछले एक साल में तेजी से बढ़ा. मीडिल क्लास के लिए हाउसिंग लोन पर 3.5 लाख की छूट दी गई. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

General Budget 2020 Union Budget 2020-21
      
Advertisment