logo-image

Budget 2022: बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले सांसदों को कराना होगा RT-PCR

इस बार का बजट सत्र काफी चुनौतियों भरा है. क्योंकि इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर से पूरा देश कराह रहा है. बजट सत्र (Budget Session 2022) की रणनीति को लेकर राज्य सभा के सभापति (M Venkaiah Naidu)व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla)ने वरिष्ठ अधिकारियों के

Updated on: 31 Jan 2022, 07:56 AM

highlights

  • इस बार तीसरी लहर के बीज हो रहा है बजट सत्र
  • कोरोना प्रोटोकॅाल के तहत चले बजट सत्र की पूरी कार्रवाई
  • राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक 

नई दिल्ली :

इस बार का बजट सत्र काफी चुनौतियों भरा है. क्योंकि इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर से पूरा देश कराह रहा है. बजट सत्र (Budget Session 2022) की रणनीति को लेकर राज्य सभा के सभापति (M Venkaiah Naidu)व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla)ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया. जिसमें निर्णय लिया गया कि बजट सत्र में हिस्सा लेने वाले सभी सांसदों का RT-PCR कराना चाहिये, साथ ही पूरा सत्र कोरोना प्रोटोकॅाल के तहत होना चाहिए. 40 मिनट तक चली ये बैठक उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर हुई. बैठक बजट सत्र को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें : Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3674 नए मामले, 30 की मौत

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों से बजट सत्र शुरू होने से 48 घंटे पहले RTPCR टेस्ट कराने का अनुरोध किया. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए संसद में बजट सेशन के दौरान विशेष व्यवस्था की गई है. प्रत्येक सांसदों के बीच पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग हो इसका भी ध्यान रखा गया है.

समय में भी बदलाव 
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान राज्यसभा और लोकसभा के समय भी बदलाव किया गया है. पहले दो दिन शून्य काल और प्रश्न काल नहीं होंगे. राज्यसभा सुबह 10 बजे लेकर 3 बजे तक काम करेगी जबकि वहीं लोकसभा पहले दो दिन छोड़कर शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक काम करेगी. बजट पेश होने से पहले सोमवार को राष्ट्रपति दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी. इसके अगले दिन 1 फरवरी मंगलवार के दिन सरकार केंद्रीय बजट को पेश करेंगी.