logo-image

Rail Budget 2020 Highlights: : पीपीपी मॉडल पर 150 नई ट्रेनें, मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन

संसद के संयुक्त सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई. पिछले केंद्रीय बजट 2019-20 में रेलवे के लिए 1.6 लाख करोड़ पूंजीगत खर्च का ऐलान किया गया था.

Updated on: 01 Feb 2020, 04:25 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. इसमें कमजोर चल रही अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद की उम्मीद की जा रही है. इसके साथ ही भारतीय रेल को यात्रा के लिहाज से और सुविधाजनक बनाने के लिए बजट पर सभी की निगाहें हैं. हालांकि रेल मंत्री पीयूष गोयल इस बात पर संतोष जता चुके हैं कि दुर्घटनाओं के लिहाज से बीता साल बेहतर रहा है. फिर भी आम आमदी की निगाहें इस तरफ लगी हुई है. इस लिहाज से देखें तो शुक्रवार को संसद के संयुक्त सदन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई. पिछले केंद्रीय बजट 2019-20 में रेलवे के लिए 1.6 लाख करोड़ पूंजीगत खर्च का ऐलान किया गया था.

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

विद्युतीकरण पर जोर

रेलवे का खर्च कम करने के लिए 2700 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्‍ट्रीफिकेशन होगा. इससे डीजल इंजन के जरिए होने वाले खर्च पर लगाम लगाई जा सकेगी.

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन

तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी. मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाई जाएगी

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

वाई-फाई की सुविधा

550 रेलवे स्टेशनों में वाई फाई शुरू किये जायेंगे. 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

150 नई ट्रेनें और चलाई जाएंगी

9000 किलोमीटर इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाएंगे. 150 नई ट्रेनें पीपीपी मॉडल पर चलई जाएंगी

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

सोलर प्रोजेक्ट

रेलवे की जमीन पर सोलर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

किसान रेल सेवा होगी शुरू

भारतीय रेल खास किसानों के लिए किसान रेल सेवा शुरू करेगी. कृषि पर बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बड़ी घोषणा.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

बजट में निर्भया कोष के लिए भी 267.64 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. सरकार ने कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए नदियों के इस्तेमाल का रोडमैप तैयार किया है. माना जा रहा है कि इससे सड़क और रेलवे पर दबाव कम होगा.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

2030 तक रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 50 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत होगी. इसमें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के इस्तेमाल का आह्वान किया है. इस साल से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की योजना भी लॉन्च होगी.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

बजट में नई लाइनों के निर्माण के लिए 7,255 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. गॉज कन्वर्जन के लिए 2,200 करोड़ रुपये, डबलिंग के लिए 700 करोड़ रुपये, रोलिंग स्टॉक के लिए 1,750 करोड़ रुपये और सिग्लिंग व टेलीकॉम के लिए 1,750 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह आवंटन फरवरी में पेश अंतरिम बजट जैसा है.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

2018-19 में रेल का बजट आवंटन 55,088 करोड़ रुपये का था. जबकि पूंजीगत खर्च के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया था.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

रेलवे के लिए बजट 2019-20 में 65,837 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. इसमें पूंजीगत खर्च के लिए 1.60 लाख करोड़ का प्रस्ताव किया गया है. यह अब तक की सबसे ज्यादा रकम है.