logo-image

Rail Budget 2022: 400 वंदे भारत ट्रेनें देंगी विकास को गति 

रेलवे को लेकर वित्तमंत्री सीतारमण ने बहुत बड़ी घोषणा की है. देश में अब 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. 

Updated on: 01 Feb 2022, 12:32 PM

नई दिल्ली :

Rail Budget 2022 : रेलवे के संबंध में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुत बड़ी घोषणा की है. अगले तीने साल में देश में 400 वंदे भारत ट्रेने चलाई जाएंगी. तेज गति की ट्रेनों को लेकर बड़े ऐलान की संभावना पहले से थी लेकिन इतनी बड़ी संख्या में ट्रेने चलेंगी, इसका अनुमान किसी को नहीं था. 400 ट्रेनों से भी बड़ी बात ये है कि इन्हें चलाने के लिए समयसीमा सिर्फ तीन साल की रखी गई है. यही नहीं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साथ में घोषणा की है कि अगले 3 साल में 100 गति शक्ति टर्मिनल स्टेशनों के बीच मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी भी स्थापित की जाएगी. वित्तमंत्री ने ये भी कहा है कि One स्टेशन one प्रोडक्ट्स से फायदा होगा. 

इसे भी पढ़ेंः Budget 2022: निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, गरीबों को मिलेंगे 80 लाख मकान

इसके अलावा रेलवे 100 कार्गो स्टेशन भी तैयार करेगा. इन स्टेशनों को भी अगले कुछ ही  सालों में तैयार कर लिया जाएगा. इस योजना के तहत कार्गो स्टेशन तैयार किए जाएंगे जो किसानों और व्यापारियों के मददगार साबित  होंगे. बता दें कि  साल 2017 से पहले रेलवे का बजट अलग से पेश होता था. इसके बाद से ये आम बजट के साथ पेश होने लगा. आम बजट में मर्ज होने के बाद यह रेलवे का छठा बजट है.