logo-image

Budget 2021: नागपुर और नासिक मेट्रो के लिए 8 हजार करोड़ रुपये आवंटित, तेजी से होगा काम

नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के लिए 5976 करोड़ रुपये और प्रस्तावित नासिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

Updated on: 01 Feb 2021, 04:25 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021-22 पेश किया. बजट में भारतीय रेल पर खासा ध्यान दिया गया, जिसके तहत रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 1,07,100 करोड़ रुपए केवल पूंजीगत व्यय के लिए है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने भारतीय रेल के विकास के लिए राष्ट्रीय रेल योजना 2030 की भी घोषणा की है.

रेल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र के लिए बड़ा ऐलान किया. बजट में महाराष्ट्र के दो अलग शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 8 हजार करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की गई है. नागपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के दूसरे फेज के लिए 5976 करोड़ रुपये और प्रस्तावित नासिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. वित्त मंत्री की घोषणा के बाद निश्चित रूप से नागपुर और नासिक मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी आएगी.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में देश के तमाम शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क और बस सेवाओं के विस्तार करने का ऐलान किया है. बताते चलें कि रेल बजट 2021-22 में यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिए तमाम घोषणाएं की गई हैं. यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए ट्रेनों में नए लग्जरी कोच लगाए जाएंगे और पर्यटन मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में विस्टाडोम लगाए जाएंगे.