Budget Session: 28 जनवरी को शुरू होगा संसद का बजट सत्र, जानें कब पेश होगा आम बजट, ये रहा शेड्यूल

Budget Session 2026: संसद के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बजट सत्र का पूरे शेड्यूल सामने आया है. इसके तहत इस बार संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी.

Budget Session 2026: संसद के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बजट सत्र का पूरे शेड्यूल सामने आया है. इसके तहत इस बार संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Budget Session 2026

Budget Session 2026: संसद के बजट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल बजट सत्र का पूरे शेड्यूल सामने आया है. इसके तहत इस बार संसद के बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण से होगी. यह अभिभाषण सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और आगामी एजेंडे की दिशा तय करता है, इसलिए इसे बजट सत्र का अहम पड़ाव माना जाता है. 

Advertisment

राष्ट्रपति का अभिभाषण और सत्र की रूपरेखा

अधिकारियों के मुताबिक, संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने बजट सत्र के संभावित कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति का अभिभाषण 28 जनवरी को होगा, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. इस चर्चा के दौरान विपक्ष सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है, जबकि सरकार अपने फैसलों का बचाव करती है.

बीटिंग रिट्रीट और आर्थिक सर्वेक्षण

राष्ट्रीय कार्यक्रमों के चलते 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की बैठक नहीं होगी. इस दिन बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाता है. इसके बाद 30 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किए जाने की संभावना है. आर्थिक सर्वेक्षण में देश की आर्थिक स्थिति, विकास दर, महंगाई, रोजगार और वित्तीय चुनौतियों का विस्तृत आकलन किया जाता है, जो बजट की दिशा समझने में अहम भूमिका निभाता है.

1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की बैठक नहीं होगी. इसके अगले दिन यानी 1 फरवरी, रविवार को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. बजट को लेकर सरकार से लेकर आम जनता, उद्योग जगत और निवेशकों तक सभी की निगाहें टिकी रहती हैं. वित्त मंत्री की ओर से पेश किया जाने वाला यह बजट देश की आर्थिक प्राथमिकताओं, टैक्स नीति, कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की झलक देगा.

13 फरवरी से सत्र में अवकाश

राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद संसद की कार्यवाही 13 फरवरी को स्थगित कर दी जाएगी. इसके बाद लगभग एक महीने का अवकाश रहेगा, जिसे बजट सत्र का अंतराल कहा जाता है. इस दौरान संसद की स्थायी समितियां विभिन्न मांगों पर विचार करती हैं.

9 मार्च से दोबारा शुरू होगी संसद

अवकाश के बाद संसद की बैठक 9 मार्च से फिर शुरू होगी. सत्र का दूसरा चरण अपेक्षाकृत ज्यादा व्यस्त रहता है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों, विधेयकों और नीतिगत प्रस्तावों पर चर्चा होती है. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बजट सत्र का समापन 2 अप्रैल, गुरुवार को होगा.

क्यों अहम है यह बजट सत्र?

यह बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें सरकार की आर्थिक रणनीति, विकास योजनाएं और जनहित से जुड़े फैसले सामने आएंगे. साथ ही, संसद में होने वाली चर्चाएं देश की राजनीति और अर्थव्यवस्था की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

यह भी पढ़ें - वित्त मंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ की आने वाले बजट पर चर्चा

Business
Advertisment