New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/01/sitharaman-75.jpg)
आम लोगों को है इनकम टैक्स में छूट का इंतजार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आम लोगों को है इनकम टैक्स में छूट का इंतजार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मंगलवार को अपना चौथा बजट (Budget 2022) पेश करने जा रही हैं. कोरोना कहर (Corona Epidemic) से कराह रहे आम आदमी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. खासकर कर छूट के लिए इनकम टैक्स (Income Tax) की स्लैब में बदलाव की संभावनाओं पर उसकी निगाहें टिकी हैं. माना जा रहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के मद्देनजर भी टैक्स में छूट देकर आम जनता को राहत दी जा सकती है. इस तरह चुनावी राज्यों में लोगों को लुभाया जा सकता है. मोदी सरकार का यह नौंवा बजट होगा. ऐसे में यह देखना कम रोचक नहीं होगा कि मोदी सरकार के अब तक के बजटों में आम आदमी को क्या कुछ दिया गया.
कर मुक्त आय में की गई वृद्धि
मोदी सरकार ने अपने पहले बजट में आम लोगों को कर मुक्त आय का तोहफा दिया था. 2014 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली ने टैक्स फ्री इनकम की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी. यह अलग बात है कि उसके बाद से अब करीब साढ़े सात साल हो गए हैं, लेकिन इस सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इस तरह 5 लाख की आय को बनाया कर मुक्त
भले ही मोदी सरकार ने पिछले करीब साढ़े सात सालों में टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से नहीं बढ़ाया है, लेकिन 2019 के बजट में एक ऐसा तरीका पेश किया, जिससे 5 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर देय नहीं होता. यानी अगर आपका वेतन 5 लाख रुपये है, तो उस पर 2.5 लाख टैक्स फ्री होता है. बचे 2.5 लाख रुपये पर सरकार 5 फीसदी टैक्स की अतिरिक्त छूट दे देती है, जिससे लोगों की आय 5 लाख रुपये तक टैक्स फ्री हो जाती है. यह दूसरी बात है कि यदि आपकी आय 5 लाख रुपये से एक रुपये भी अधिक हुई, तो आप इस छूट से वंचित हो जाते हैं.
2020 में नया टैक्स स्लैब सिस्टम
रिटर्न फाइल करने की माथापच्ची को कम करने के लिए मोदी सरकार 2020 के बजट में एक नई टैक्स व्यवस्था लेकर आई थी. उस साल एक नया टैक्स सिस्टम लाया गया, जिसमें कोई डि़क्शन नहीं मिलता, लेकिन टैक्स की दर कम होती है. यह अलग बात है कि लोगों को यह ज्यादा रास नहीं आया. असेसमेंट ईयर 2021-22 का आईटीआर फाइल करने में सिर्फ 5 फीसदी लोगों ने ही नए सिस्टम को अपनाया. इनके अतिरिक्त लोगों ने पुराने सिस्टम से ही टैक्स भरना उचित समझा.
मोदी सरकार के पिछले 9 बजट
HIGHLIGHTS