Modi Budget 2.0 : हम किसी तरह के खतरे की ओर नहीं बढ़ रहे : राजीव कुमार

चर्चा की शुरुआत 9.30 बजे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ होगी. 10.30 बजे से अनुराग ठाकुर बजट की बारीकियां समझाएंगे.

चर्चा की शुरुआत 9.30 बजे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ होगी. 10.30 बजे से अनुराग ठाकुर बजट की बारीकियां समझाएंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Modi Budget 2.0 : हम किसी तरह के खतरे की ओर नहीं बढ़ रहे : राजीव कुमार

वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर न्‍यूज नेशन के कार्यक्रम में

बजट की बारीकियों को समझने-समझाने के लिए आज शनिवार को न्‍यूज नेशन पर देश की सबसे बड़ी चर्चा होने जा रही है. चर्चा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी. चर्चा की शुरुआत 9.30 बजे से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ होगी. 10.30 बजे से अनुराग ठाकुर बजट की बारीकियां समझाएंगे. 11.00 बजे से Panel Discussion होगा, जिसमें गौतम चक्रमणि, डॉ . सचिन चतुर्वेदी, एमके वेणु, एनसी सक्सेना, ज़फर इस्लाम, शामिल होंगे. 12.30 बजे से केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक वरिष्‍ठ एंकर दीपक चौरसिया के साथ चर्चा को आगे बढ़ाएंगे. 1.00 बजे से डॉ . हर्षवर्धन वरिष्‍ठ एंकर अजय कुमार के साथ तो 3.00 बजे से केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी वरिष्‍ठ एंकर दीपक चौरसिया के साथ चर्चा में भाग लेंगे.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Budget Highlights Union Budget 2019 Modi Budget 2.0 Budget 2019 live updates Budget 2019 Live
      
Advertisment