Advertisment

जानिए कौन है तिरुवल्लुवर जिनके बारे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान की बात

बजट भाषण पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तिरुवल्लुवर की चर्चा की है. इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने तमिल कवि तिरुवल्लुवर को याद किया

author-image
Vikas Kumar
New Update
जानिए कौन है तिरुवल्लुवर जिनके बारे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान की बात

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में तिरुवल्लुवर की बात की( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बजट भाषण पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने तिरुवल्लुवर की चर्चा की है. इस बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने तमिल कवि तिरुवल्लुवर को याद किया. उन्होंने मूल तमिल कविता (Piniyinmai Selvam Vilaivinpam Emam Aniyenpa Naattiv Vaindhu) को पढ़ा और फिर उसका अनुवाद समझाते हुए कहा कि 'एक आदर्श देश में पांच चीज़ें होती हैं. वहां बीमारियां न हो, पैसा हो, अच्छी फसल हो, खुशहाली हो और जगह सुरक्षित हो. फिर मोदी सरकार से तुलना करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री की योजनाओं के नाम लिए और कहा कि उनसे देश खुशहाल हुआ है.

तिरुवल्लुवर एक प्रख्यात तमिल कवि हैं जिन्होंने तमिल साहित्य में नीति पर आधारित कृति थिरूकुरल का सृजन किया. उन्हें थेवा पुलवर, वल्लुवर और पोयामोड़ी पुलवर जैसे अन्य नामों से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020 : वित्‍त मंत्री ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकार्ड, जानें कितनी देर बोलीं

तिरुवल्लुवर का जन्म मायलापुर में हुआ था. उनकी पत्नी वासुकी एक पवित्र और समर्पित महिला थी, एक ऐसी आदर्श पत्नी जिसने कभी भी अपने पति के आदेशों की अवज्ञा नहीं की और उनका शतशः पालन किया. तिरुवल्लुवर ने लोगों को बताया कि एक व्यक्ति गृहस्थ या गृहस्थस्वामी का जीवन जीने के साथ-साथ एक दिव्य जीवन या शुद्ध और पवित्र जीवन जी सकता है. उन्होंने लोगों को बताया कि शुद्ध और पवित्रता से परिपूर्ण दिव्य जीवन जीने के लिए परिवार को छोड़कर संन्यासी बनने की आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें: Nirmalanomics : निर्मला सीतारमण ने किसानों, छात्रों, मरीजों को दी छप्‍परफाड़ सौगात

उनकी ज्ञान भरी बातें और शिक्षा अब एक पुस्तक के रूप में मौजूद है जिसे 'तिरुक्कुरल' के रूप में जाना जाता है. तमिल कैलेंडर की अवधि उसी समय से है और उसे तिरुवल्लुवर आन्दु (वर्ष) के रूप में संदर्भित किया जाता है.

तिरुवल्लुवर के अस्तित्व का समय पुरातात्विक साक्ष्य के बजाय ज्यादातर भाषाई सबूतों पर आधारित है क्योंकि किसी पुरातात्विक साक्ष्य को अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है. उनके काल का अनुमान 200 ई.पू. और 30 ई.पू. के बीच लगाया गया है.

Source : News Nation Bureau

Budget 2020 finance-minister fm-nirmala-sitharaman
Advertisment
Advertisment
Advertisment