/newsnation/media/media_files/2025/02/01/BL8uDgLIol87ACUDWKwi.jpeg)
File Photo (NN)
Budget 2026: एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी. एक फरवरी नजदीक है. जैसे-जैसे बजट के ऐलान का दिन पास आ रहा है, वैसे-वैसे विभिन्न सेक्टरों की उम्मीदें बढ़ने लगी हैं. बजट से सबसे ज्यादा उम्मीदें मिडिल क्लास को है. सैलरी पाने वाले लोगों और छोटे प्रोफेशनल्स को उम्मीद है कि ये बजट उनके वित्तीय तनावों को कम करेगा.
उम्मीदों और कयासों के बीच बजट 2026 में क्या सस्ता होगा और क्या महंगा, इसको लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं. सरकार मेक इन इंडिया और आम आदमी की बचत पर पूरा फोकस कर सकती है.
क्या सस्ता हो सकता है?
- सरकार मोबाइल फोन के पुर्जों (जैसे कैमरा मॉड्यूल, डिस्प्ले और चार्जर) पर कस्टम ड्यूटी घटा सकती है, जिससे भारत में बने मोबाइल फोन और टैबलेट सस्ते हो सकते हैं.
- होम लोन के ब्याज पर मिलने वाली टैक्स छूट को दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया जा सकता है, जिस वजह से घर खरीदना सस्ता हो सकता है.
- कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं और लाइफ-सेविंग मेडिकल डिवाइसेज पर ड्यूटी कम की जा सकती है.
- लिथियम-आयन बैटरी के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर टैक्स को घटाया जा सकता है, जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारें सस्ती हो जाएंगी.
- बीमा प्रीमियम पर लगने वाले GST (18%) को कम करने की जोरदार मांग हो रही है. अगर ये घट जाता है, तो आपकी पॉलिसी सस्ती हो जाएगी.
क्या महंगा हो सकता है?
- विदेशी घड़ियां, प्रीमियम कारेंऔर महंगे जूते-कपड़ों के भाव बढ़ सकते हैं. सरकार स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में इजाफा कर सकती है.
- हर बार की तरह तंबाकू के उत्पादों पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है. इससे सिगरेट और गुटखा महंगा हो सकता है.
- बाहर से आने वाले प्रीमियम ब्यूटी प्रोडक्ट्स और परफ्यूम पर टैक्स बढ़ सकता है.
आम आदमी की जेब पर सबसे बड़ा असर
समानों की कीमत के अलावा, सरकार आपके खरीदने की शक्ति भी बढ़ा सकती है. क्योंकि 12 लाख की जगह 15 लाख रुपये तक की इनकम पर जीरो टैक्स की चर्चा हो रही है. साथ ही सरकार स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक किया जा सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us