जानें पीयूष गोयल के पिटारे से खेल जगत के लिए क्या कुछ निकला

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये खेल और युवा कार्यों के मंत्रालय के लिए 2181.90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जानें पीयूष गोयल के पिटारे से खेल जगत के लिए क्या कुछ निकला

पीयूष गोयल (फोटो :ANI)

केंद्र सरकार ने आम चुनाव से पहले पेश अपने आखिरी बजट में खेल और युवा कार्य मंत्रालय के लिये बजटीय आवंटन में चालू वित्त वर्ष के संशोधित अनमान की तुलना में करीब 200 करोड़ रूपये (10 प्रतिशत से कुछ अधिक) की बढ़ोतरी की है जिसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि और भारतीय खेल प्राधिकरण के बजट में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

Advertisment

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये खेल और युवा कार्यों के मंत्रालय के लिए 2181.90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया. 2018-19 के लिए संशोधित अनुमान में यह राशि 1981.03 करोड़ रुपये है.

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और पुरस्कार की राशि पिछले बजट के संशोधित अनुमान में 316 . 93 करोड़ और 2017-18 में 299.27 करोड़ रुपये थी जो बढ़ाकर 411 करोड़ रुपये कर दी गई है. इसमें खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि 63 करोड़ रुपये से बढाकर 89 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय खेल विकास कोष को आवंटन दो करोड़ रूपये से बढाकर 68 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

भारतीय खेल प्राधिकरण को पिछले साल संशोधित बजट में 395 करोड रुपये आवंटित किये गए थे जिसमें 55 करोड़ रुपये की बढोतरी हुई है. साइ को 2019-20 के बजट में 450 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. साइ को 2017-18 के बजट में 495- 73 करोड़ रुपये दिये गए थे जो 2018-19 के बजट में 429-56 करोड़ रुपये और संशोधित बजट में 395 करोड़ रुपये कर दिये गए है.

इसे भी पढ़ें: बजट को लेकर ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला, बताया चुनावी घोषणा पत्र

राष्ट्रीय खेल महासंघों को दी जाने वाली सहायता राशि कमोबेश जस की तस है. पिछले बजट में एनएसएफ को 245.13 करोड़ रुपये दिये गए थे जिन्हें अब 245 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं.

खेलमंत्री और ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर शुरू किये गए खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिये बजट 550.69 करोड़ रूपये (संशोधित अनुमान) से बढ़ाकर 601.00 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

budget 2019 SAI interim budget Sports Piyush Goyal
      
Advertisment