/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/01/Rahul-GAndhi-amethi-82-5-20.jpg)
राहुल गांधी का फाइल फोटो
आम चुनाव (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार एक फरवरी यानी आज अपना आखिरी बजट (Interim Budget) पेश करने जा रही. क्योंकि लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर हैं इसलिए माना जा रहा है कि इस बजट (Budget 2019) में किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. लेकिन बजट पेश होने से पहले कांग्रेस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
ये बजट नही, चुनावी जुमला है :
—आज के बजट के पहले डिस्क्लेमर होना चाहिये- "यह बजट पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है".
मोदी जी,
आज बजट के नाम पर जो भी जुमलेबाजी होगी उसे जनता को ठगने का दुस्साहस ही कहा जाता है. https://t.co/2wMhzesdpu— MP Congress (@INCMP) February 1, 2019
अपने Twitter हैंडल पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को खिंचाई करते हुए लिखा है कि आज के बजट के पहले डिस्क्लेमर होना चाहिये- "यह बजट पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है". मोदी जी, आज बजट के नाम पर जो भी जुमलेबाजी होगी उसे जनता को ठगने का दुस्साहस ही कहा जाता है.
देश के युवाओं से धोखा :
बेरोजगारी दर 45 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुँची, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा..!
—रिपोर्ट को सांख्यिकी आयोग की मंजूरी के बाद भी जारी नहीं किया गया।
मोदी जी,
तो इसलिये आपने पकौड़ा तलने को रोज़गार बताया था..?“तलने-छलने के 5 साल” https://t.co/lU78PWGJq1
— MP Congress (@INCMP) February 1, 2019
Source : News Nation Bureau