Budget 2020: बजट में उल्टे शुल्क ढांचे से जुड़ी दिक्कत दूर कर सकती है सरकार

Budget 2020: इसका मकसद 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देना है. उल्टे शुल्क ढांचे के तहत कच्चे माल पर तैयार उत्पाद की तुलना में ऊंचे दर से कर लगता है, जिसके चलते शुल्क वापसी का दावा बढ़ जाता है और उत्पादन की लागत भी बढ़ती है.

Budget 2020: इसका मकसद 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देना है. उल्टे शुल्क ढांचे के तहत कच्चे माल पर तैयार उत्पाद की तुलना में ऊंचे दर से कर लगता है, जिसके चलते शुल्क वापसी का दावा बढ़ जाता है और उत्पादन की लागत भी बढ़ती है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Budget 2020: बजट में उल्टे शुल्क ढांचे से जुड़ी दिक्कत दूर कर सकती है सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Budget 2020: सरकार के आगामी बजट में उल्टे शुल्क ढांचे (तैयार माल की तुलना में कच्चे माल पर अधिक शुल्क) से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने की उम्मीद है. खासकर रसायन और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में. इसका मकसद 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देना है. उल्टे शुल्क ढांचे के तहत कच्चे माल पर तैयार उत्पाद की तुलना में ऊंचे दर से कर लगता है, जिसके चलते शुल्क वापसी का दावा बढ़ जाता है और उत्पादन की लागत भी बढ़ती है.

Advertisment

सूत्रों ने कहा कि उद्योग सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि कच्चे माल और उत्पादन के अन्य संसाधनों (इनपुट) पर प्रतिकूल-कर ढांच की विसंगतियां दूर की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को कंसोल, पैनल, कुछ इस्पात उत्पाद, कैलक्लाइंड एल्युमिना, इथाइल एसीटेट जैसे कई उत्पादों पर उल्टे शुल्क ढांचे से जुड़ी समस्याएं दूर करने का सुझाव दिया है.

इसे भी पढ़ें:माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने कहा- CAA पर भारत में जो भी हो रहा है वो दुखद

उल्टे शुल्क ढांचे से घरेलू उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है क्योंकि विनिर्माताओं को कच्चे माल पर शुल्क के रूप में ज्यादा भुगतान करना पड़ता है जबकि तैयार उत्पाद पर शुल्क कम रहने से उसका आयात सस्ता पड़ता है तथा कर वापसी के दावे बढ़ जाते हैं. भाषा पवन मनोहर मनोहर

Source : Bhasha

Modi Government Business Budget 2020 Union Budget 2020-21
Advertisment