/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/26/rahulgandhi2-91.jpg)
बजट 2020ः राहुल गांधी ने कहा- बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकला( Photo Credit : ANI)
मोदी सरकार के बजट 2020 (Budget 2020) पर कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस बजट को दिशाहीन बताया है. उन्होंने कहा कि 2020-2021 के बजट में कुछ नहीं मिला है. राहुल ने कहा कि रोजगार के लिए बजट में कुछ नहीं है. बेरोजगारी का कोई हल नहीं निकला है. उन्होंने यह भी कहा कि बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भटक गईं.
यह भी पढ़ेंः Budget 2020 highlighters : निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पेयर्स को दी बड़ी राहत
राहुल गांधी ने कहा कि मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मैंने ऐसा कोई रणनीतिक विचार नहीं देखा, जिससे हमारे युवाओं को रोजगार मिले. मैंने सामरिक चीजें देखीं लेकिन कोई केंद्रीय विचार नहीं था. यह सरकार की मानसिकता है, सभी बात करते हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल बातें करती है और कुछ भी ठोस नहीं है. राहुल ने कहा कि शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था. लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था, यह खोखला था.
Rahul Gandhi on Budget: The main issue facing is unemployment. I didn't see any strategic idea that would help our youth get jobs. I saw tactical stuff but no central idea. It describes govt well, lot of repetition,rambling-it is mindset of govt, all talk, but nothing happening. pic.twitter.com/IJv5LdYJsW
— ANI (@ANI) February 1, 2020
Congress leader Rahul Gandhi: Maybe this was the longest #Budget speech in history but it had nothing, it was hollow. https://t.co/1j2Gf1mM5Ipic.twitter.com/lPpap3PaTJ
— ANI (@ANI) February 1, 2020
वहीं कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि बजट फीका, विकास के लिए उत्प्रेरक की कमी, रोजगार सृजन के लिए कोई स्पष्ट रूपरेखा नहीं. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बुनियादी उद्योगों के विकास में गिरावट गंभीर मुद्दा, बजट में इससे निपटने के लिए कोई रूपरेखा नहीं दी गई.
यह भी पढ़ेंः Budget 2020: 5 लाख तक कोई टैक्स नहीं, जानें क्या है नया टैक्स स्लैब (New Tax Slab)
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार के बजट पर निशाना साधा. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सिर्फ सुनहरा सपना दिखाएंगे, जबकि असल में हम क्या देख रहे हैं, देश में सारे लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को भटकाने और बेरोजगारों को गुमराह करने के लिए इस तरह का सुनहरा सपना दिखाया जा रहा है.