वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की झोली से किसको कितना मिला, जानें यहां

मोदी सरकार की ओर से दूसरी बार केंद्रीय बजट पेश करते हुए बाजार में पैसा झोंकने पर अधिक जोर दिया है. निर्मला सीतारमण की ओर से पेश अब तक के बजट को देखें तो मोदी सरकार का जोर आधारभूत ढांचों के निर्माण पर अधिक रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की झोली से किसको कितना मिला, जानें यहां

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की झोली से किसको कितना मिला, जानें यहां( Photo Credit : File Photo)

मोदी सरकार की ओर से दूसरी बार केंद्रीय बजट पेश करते हुए बाजार में पैसा झोंकने पर अधिक जोर दिया है. निर्मला सीतारमण की ओर से पेश अब तक के बजट को देखें तो मोदी सरकार का जोर आधारभूत ढांचों के निर्माण पर अधिक रहा है. निर्मला सीतारमण ने ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 1.7 लाख करोड़ तो एजुकेशन सेक्टर के लिए 99,300 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्‍ताव रखा है. किसानों की बात करें तो कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ आवंटित किए जाने की बात बजट में कही गई है.

Advertisment

निर्मला सीतारमण ने किस सेक्‍टर को कितना दिया : 

  • एजुकेशन सेक्टर के लिए 99,300 करोड़ रुपये
  • स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये
  • स्‍वास्‍थ्‍य के लिए 69,000 करोड़ रुपये
  • कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़
  • ग्रामीण विकास के लिए 1.23 लाख करोड़
  • स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़
  • जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़
  • टैक्‍सटाइल मिशन के लिए 1480 करोड़
  • इंडस्‍ट्री और कॉमर्स के विस्‍तार के लिए 27,300 करोड़
  • नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन का 103 लाख करोड़
  • बेंगलुरू लोकल प्रोजेक्‍ट को 18600 करोड़
  • ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 1.7 लाख करोड़
  • पावर रिन्‍यूएबल के लिए 22000 करोड़
  • भारतनेट प्रोग्राम को 6000 करोड़ रुपये
  • पोषाहार योजना के लिए 35,300 करोड़ रुपये
  • महिलाओं से जुड़ी योजना को 28,600 करोड़ रुपये
  • टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये
  • अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लिए 85,000 करोड़ रुपये
  • सांस्‍कृतिक मंत्रालय को 3150 करोड़ रुपये
  • जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को 30,700 करोड़ रुपये

Source : News Nation Bureau

union-budget Nirmla Sithraman Modi Sarkar Budget 2020 loksabha General Budget 2020
      
Advertisment