logo-image

Budget 2020: बजट से छोटी अवधि में नहीं मिलेगा फायदा, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल का बड़ा बयान

Budget 2020: आम बजट शनिवार को पेश किया गया जिसमें आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा लक्ष्य 3.5 फीसदी तय किया गया है जोकि पिछले साल के तीन फीसदी से अधिक है.

Updated on: 03 Feb 2020, 12:24 PM

नई दिल्ली:

Budget 2020: रेटिंग एजेंसी (Rating Agency) क्रिसिल (CRISIL) ने रविवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि केंद्रीय बजट 2020-21 में आर्थिक विकास के लिए उठाए गए उपायों का अल्पावधि में अर्थव्यवस्था को सुस्ती के दौर से निकालने के लिए देखने को नहीं मिलेगा. आम बजट शनिवार को पेश किया गया जिसमें आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा लक्ष्य 3.5 फीसदी तय किया गया है जोकि पिछले साल के तीन फीसदी से अधिक है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: LTCG टैक्स से सरकार को कोई फायदा नहीं मिला, वित्तमंत्री का बड़ा बयान

सरकार द्वारा उठाए गए कदम का लक्ष्य आर्थिक प्रोत्साहन देना है: CRISIL
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया कि अतिरिक्त वित्तीय संभावना विनिवेश, परिसंपत्ति के मौद्रीकरण लक्ष्य और टेलीकॉम राजस्व द्वारा जुटाया जाने वाला फंड व आशावादी कर वृद्धि अनुमान और कुल खर्च में कमी है. इसके अलावा, पूंजीगत खर्च और ग्रामीण क्षेत्र के लिए किए जाने वाले खर्च से उपभोग को प्रोत्साहन मिलेगा. क्रिसिल ने कहा कि बजट (Union Budget 2020-21) में सरकार के कदमों का लक्ष्य आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना है. हालांकि इनमें से अधिकांश कदमों से अल्पावधि में प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: अगले 1 महीने में सोने-चांदी का क्या है लक्ष्य, जानिए दिग्गज जानकारों का नजरिया

क्रिसिल के अनुसार, आर्थिक विकास को कुछ प्रोत्साहन मिलेगा लेकिन अल्पावधि में ज्यादा प्रोत्साहन नहीं मिलेगा. हालांकि, सरकार अभी भी लंबी अवधि के आर्थिक विकास को देख रही है. इसलिए, पूंजीगत खर्च पर जोर दिया गया है. इसका गुणक प्रभाव सकारात्मक होगा, लेकिन मंद रहेगा.