logo-image

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- अतीत से सबक याद रखना देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालात का विवरण और विकास दर की बात होगी. 

Updated on: 31 Jan 2022, 12:33 PM

highlights

  • सत्र की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से शुरू
  • दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में संबोधित करेंगे राष्ट्रपति
  • सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं के बारे में देश को बताएंगे राष्ट्रपति

दिल्ली:

Budget 2022 : बजट सत्र आज से शुरू हो गई. सत्र की शुरुआत सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई. राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में संबोधित किया जिसमें राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं के बारे में देश को बताया. उन्होंने कोरोना से आई देश में चुनौतियों पर भी बात किया. अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति इस बात का भी जिक्र किया कि देश किस दिशा में है और आर्थिक तौर पर देश के क्या हालात हैं. साथ ही वह इसका भी उल्लेख किया कि सरकार ने क्या क्या कदम उठाए. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि अतीत से सबक याद रखना देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा जिसमें देश के आर्थिक हालात का विवरण और विकास दर की बात होगी. 

यह भी पढ़ें : देश में क्यों है राष्ट्रपति के अभिभाषण की परंपरा, क्या है इसका इतिहास ?

 

संसद भवन में आज का शेड्यूल : 

सुबह 10 बजे पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
सुबह 10.55 बजे राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे
सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
लोकसभा की कार्यवाही राष्ट्रपति अभीभाषण खत्म होने के आधे घंटे बाद शुरू होगी
पहले लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा आज के लिए स्थगित होगी
दोपहर 2.30 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी
राज्यसभा में भी आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
फिर राज्यसभा भी स्थगित हो जाएगी
शाम 3.45 बजे मुख्य आर्थिक सलाहकार मीडिया के सामने आएंगे

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

 


उपेक्षित राज्यों को विशेष ध्यान दिया जा रहा है
जन औषधि केंद्र से लोगों को फायदा पहुंचा है
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से ठेले-पटरियों वालों को लाभ पहुंचा है
नदियों को आपस में जोड़ने पर काम जारी है
देश में सिंचाई के साधन बढ़े हैं
महिलाओं का सशक्तीकरण सरकार की पहली प्राथमिकता
 बीआरओ ने लद्दाख में सबसे ऊंची सड़क बनाई है
भारत ने राजनियक संबंधों को मजबूत किया है
अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूपों को भारत लाया गया
जम्मू, लद्दाख में विकास के नए काम हो रहे हैं

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- Corona से निपटने के लिए दूरदर्शी समाधान ढूंढ रही सरकार


-कोरोना से निपटने के लिए दूरदर्शी समाधान ढूंढ रही सरकार 
-लड़कियों की शादी की उम्र लड़कों के समान की गई
-जनजातीय युवा भी सशक्त हो रहे हैं
-इंटरनेट और मोबाइल की कम कीमत का लाभ देश को मिल रहा ह
-देश में मोबाइल की सफलता मेड इन इंडिया बेजो़ड़ उदाहरण
-गति शक्ति योजना से एक नई शुरुआत
-नए ड्रोन नियम को भी लागू किया गया है
-रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ी है

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- देश आत्मनिर्भरता की ओर लगातार बढ़ रहा है
-भारत में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है
-देश में खादी की बिक्री 3 गुना बढ़ी है
-सामाजिक असमानता को पाटने में लगातार काम जारी
-भारतीय रेलवे का तेजी आधुनिकीकरण जारी है
-21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को सरकार ने मंजूरी दी है

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों का भी नामांकन
5जी कनेक्टिविटी पर तेजी से काम जारी
भारत में विदेशी निविश बढ़ रहा है
विकास में लघु उद्योगों की भूमिका महत्वपूर्ण
बुनियादी ढांचे में निवेश से रोजगरा का सृजन होता है

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

 फसल बीमा योजना में बदलाव का लाभ किसानों को मिल रहा है


देश में सिंचाई का साधन बढ़े हैं

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon


 फसल बीमा योजना में बदलाव का लाभ किसानों को मिल रहा है

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

1900 से ज्यादा किसान रेल चलाई गई
देश में सिंचाई के साधन बढ़ रहे हैं
सरकार ने तीन तलाक की कुप्रता को समाप्त किया है
महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ी है
नई शिक्षा नीति से आत्मनिर्भरता बढ़ी है
जनजातीय युवा भी सशक्त हो रहे हैं
ओलंपिक खेलों में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है
देश में बढ़ रहा निर्यात, टूट रहे हैं पिछले रिकॉर्ड

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ गरीबों को घर मिले

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon


ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है-राष्ट्रपति
साढ़े 4 करोड़ अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति दी गई
भारत को उसका अधिकार दिलाने वाले लाखों सेनानियों को सलाम
कोविड वैक्सीन भारत के सामर्थ्य का प्रमाण
कोरोना से निपटने के लिए सरकार दूरदर्शी समाधान भी खोज रही है

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ गरीबों को घर मिले-राष्ट्रपति

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा-कोरोना से लड़ाई में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर काम किया

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- महिलाओं का सशक्तीकरण सरकार की प्राथमिता

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा-शहद उत्पादन एक लाक 25 मीट्रिक टन पहुंचा

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

कोविंद ने कहा-कृषि क्षेत्र की सफलता का श्रेय छोटे किसानों को जाता है

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा-27 हजार गांवों में 40 हजार प्रोपर्टी कार्ड दिए गए हैं
कृषि क्षेत्र की सफलता का श्रेय छोटे किसानों को जाता है
 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- जल जीवन के मिशन से लोगों में बड़ा बदलाव आया है
भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है
कोरोना महामारी ने दुनिया को प्रभावित किया है
देश आत्मनिर्भरता की ओर लगातार बढ़ रहा है

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- सरकार के प्रयासों से कृषि निर्यात में इजाफा हुआ है

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- वैक्सीनेशन से देश को सुरक्षा कवच मिला

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा-  सरकार निरंतर काम कर रही है

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति ने कहा- स्वास्थय सुविधा नागरिकों तक पहुंच रही है

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

लोगों की लोकतांत्रित मूल्य में आस्था

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

सरकार और लोगों के बीच समन्वय से काम -राष्ट्रपति

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

लोगों की लोकतांत्रित मूल्य में आस्था- रामनाथ कोविंद

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

 


राष्ट्रपति ने कहा-अगले 25 सालों के बुनियाद पर काम
संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करे रहे राष्ट्रपति

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon


राष्ट्रपति ने कहा-अगले 25 सालों के बुनियाद पर काम

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

आज से बजट सत्र शुरू होते ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का काफिला संसद पहुंच गया है . वह शीघ्र ही संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति का अभिभाषण देंगे. 


calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा- मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं. यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है 

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा, मैं इस सत्र में आपका और सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं। यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है


 

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

बजट सत्र शुरू  होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्र में  चर्चा के मुद्दे और खुले विचारों वाली बहस वैश्विक प्रभाव के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि सभी सांसद, राजनीतिक दल खुले दिमाग से गुणवत्तापूर्ण चर्चा करेंगे और देश को तेजी से विकास के पथ पर ले जाने में मदद करेंगे. 

calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

बजट सत्र से पहले कर PM मोेदी ने कहा, भारत के सामने कई अवसर मौजूद

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

पीएम मोेदी बजट सत्र से पहले कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस