Budget 2025: क्या शेयर मार्केट में फिर से आएगा तगड़ा उछाल? बजट वाले दिन ट्रेडिंग करने का मौका

Budget 2025: बजट वाले दिन शेयर मार्केट के खुली रहने के कारण बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. दोनों एक्सचेंजों में सामन्य ट्रेडिंग होगी.

Budget 2025: बजट वाले दिन शेयर मार्केट के खुली रहने के कारण बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. दोनों एक्सचेंजों में सामन्य ट्रेडिंग होगी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
share market

share market Photograph: (social media)

Budget 2025 Stock market: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं. इस दौरान शेयर मार्केट भी खुला रहेगा. ऐसा अनुमान है कि शेयर मार्केट तेजी से साथ खुलने वाला है. बजट में बड़े ऐलानों के साथ मार्केट में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. आमतौर पर भारतीय शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. मगर इस शनिवार को बजट आने के कारण मार्केट को खोला गया है. NSE और BSE ने ऐलान किया है कि बजट के दिन दोनों एक्सचेंजों में सामान्य ट्रेडिंग होगी.

तीसरी बार शनिवार को खुलेगा बाजार

Advertisment

यह ऐसा तीसरा मौका होगा जब बजट वाले दिन शनिवार को शेयर मार्केट खुली रहेगी. इससे पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी बजट वाले दिन शेयर बाजार को खोले रखा गया था. अब बाजार को स्पेशल दिनों पर खोला जा रहा है. 

BSE-NSE में फुल ट्रेडिंग सेशन

एक फरवरी को बजट वाले दिन NSE और BSE में फुल ट्रेडिंग होने वाली है 

इक्विटी मार्केट: सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुली रहेगी. 
कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट: शाम 5 बजे तक खुली रहने वाली है. 
प्री-मार्केट ट्रेडिंग: यह सुबह 9:00 से 9:08 बजे तक खुली रहेगी. 

MCX भी खुला रहने वाला है 

एक फरवरी को बजट वाले दिन,  इक्विटी और कमोडिटी डेरिवेटिव्स के साथ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी लाइव ट्रेडिंग सेशन को आयोजित करने वाला है. 

Budget Nirmala Sitharaman budget 2025 Union Budget 2025
Advertisment