Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 8वें बजट भाषण में कई सेक्टर को लेकर ऐलान किए. युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक और महिलाओं से लेकर मिडिल क्लास तक हर किसी को कुछ न कुछ मिला है. इस बीच उन्होंने ऑटो सेक्टर को लेकर भी ऐलान किया. दरअसल वित्त मंत्री ने इस दौरान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर कई घोषणाएं कीं. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अहम ऐलान शामिल है. दरअसल वित्त मंत्री के भाषण के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों के सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है. आईए जानते हैं क्या है उनका ऐलान.
सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन
प्रदूषण नियंत्रण औऱ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सरकार लगातार ईंधन के विकल्पों पर जोर दे रही है. पेट्रोल-डीजल की बजाय सीएनजी औऱ इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - Budget 2025 Highlights: 12 लाख तक आय पर टैक्स छूट से सस्ते मोबाइल और एलईडी तक, एक क्लिक में जानें बजट की बड़ी बातें
इसी कड़ी में अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज होने वाले लिथियम आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में छूट बढ़ाने की बात कही. जाहिर तौर पर इस छूट का सीधा असर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों पर देखने को मिलेगा. आने वाले वक्त इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते हो सकते हैं.
इन खनिजों पर दी जाएगी छूट
वित्त मंत्री ने कहा कि कोबाल्ट पाउडर और अपशिष्ट के साथ ही लिथियम आयन बैटरी के स्क्रैप और सीसा, जस्ता समेत कुल 12 खनिजों को छूट के दायरे में लाया जाएगा. यही नहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लिथियम-आयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एक्स्ट्रा गुड्स के सीमा शुल्क में भी छूट दी जाएगी. निश्चित रूप से इन छूट से इलेक्ट्रिव वाहनों की लागत में कमी आएगी और इसका सीधा फायदा ईवी यूज करने वाले यूजर्स को होगा.
ऑटो कंपनियं को बूस्टर
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऑटो सेक्टर को बूस्टर देने की कोशिश की है. खास तौर पर फ्यूचर वाहन जिसे ईवी कहा जा रहा है उनकी लागत घटाने को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कमी के साथ ही ईवी बेचने वाली कंपनियों को बड़ा मौका मिलेगा. आने वाले दिनों में उनकी बिक्री बढ़ने के साथ सेक्टर में बूम भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें - Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ