Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को 2024 का पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी. ये बजट भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. जानकारों की माने तो, इस बजट में आने वाले सालों के लिए देश की आर्थिक वृद्धि, विकास और राजकोषीय नीतियों के लिए सरकार के दृष्टिकोण को रेखांकित किया जाएगा. बता दें कि, ये बजट सुबह 11 बजे से शुरू होगा और अलग-अलग प्लेटफार्मों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
लेकिन क्या आपको पता है कि, बजट हमेशा से 11 बजे पेश नहीं किया जाता रहा है. पहले इसका समय अलग था. चलिए बजट पेश होने के समय और इसके इतिहास के बारे में जानते हैं:
तो दरअसल, साल 1999 तक, बजट शाम 5 बजे तक ही पेश किया जाता था. ये रिवाज कोलोनियल ऐरा से ही चला आ रहा था. क्योंकि अंग्रेजों के लिए ये समय काफी ज्यादा सुविधाजनक था. असल में भारत, यूके से 5 घंटे 30 मिनट आगे है, लिहाजा जब भारत में शाम 5 बजती है, तब यूके में समय 11:30 हो रहा होता है. इसलिए ब्रिटिश सरकार भारत में 5 बजे बजट पेश करती थी, ताकि वह भारत और यूके में एक साथ बजट पेश कर सके...
गौरतलब है कि, 27 फरवरी 1999 को यशवंत सिन्हा ने पहली बार सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश किया. यह नया समय एक स्थायी परिवर्तन बन गया और तब से, सभी केंद्रीय बजट सुबह 11 बजे पेश किए जाने लगे.
बजट पेश करने की तारीख का इतिहास
इसी तरह पहले बजट फरवरी के आखिरी दिन पेश किया जाता था. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस परंपरा को खत्म कर दिया. उन्होंने 1 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से नई बजटीय नीतियों के सुचारू कार्यान्वयन की अनुमति देने के लिए 1 फरवरी को बजट पेश करना शुरू कर दिया. इससे सरकार को बजट योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अधिक व्यावहारिक समय-सीमा मिल गई.
वहीं 2016 में, रेलवे बजट, जिसे पहले अलग से प्रस्तुत किया जाता था, को केंद्रीय बजट में मिला दिया गया, जिससे 92 साल पुरानी परंपरा समाप्त हो गई.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau