Budget 2024: क्या होता है घाटे का बजट? जानें इसके फायदे और नुकसान 

Budget 2024: घाटे का बजट विशेष परिस्थिति में आम जनता के लिए लाभदायक होता है. इसके अलावा दो तरह के और भी बजट होते हैं. आइए जाननें की कोशिश करते हैं. 

Budget 2024: घाटे का बजट विशेष परिस्थिति में आम जनता के लिए लाभदायक होता है. इसके अलावा दो तरह के और भी बजट होते हैं. आइए जाननें की कोशिश करते हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
budget 2024

budget 2024( Photo Credit : social media)

आखिरकार बजट कुछ देर में सामने आने वाला है. इस बजट से देश के हर आमजन को काफी उम्मीदें हैं. ये पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. मगर क्या आप जानते हैं कि घाटे का बजट क्या होता है? इस तरह के बजट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जिस तरह से आप अपना घर चलाने के लिए एक बजट तय करते हैं. इसमें खर्च और कमाई का ब्योरा होता है. इसी तरह सरकार भी अपने बजट में अपनी आमदनी और खर्च का ब्योरा देती है. आपको बता दें कि बजट तीन प्रकार के होते हैं. घाटे के बजट के अलावा दो और बजट भी होते हैं. आइए हम इन्हें जानने की को कोशिश करते हैं. 

ये होता घाटे का बजट 

Advertisment

घाटे वाले बजट का अर्थ है कि अगर सरकार का अनुमातिन खर्च उसकी कमाई से ज्यादा है तो इसे घाटे का बजट कहा जाता है. आम आदमी की नजर से देखा जाए तो घाटे का बजट नुकसानदेह माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत जैसे विकासशील देश में इस बजट को खास मौके पर उपयुक्त माना जाता है. जैसे की मंदी के समय घाटे का बजट अतिरिक्त मांग और आर्थिक विकास को बढ़ाने में सहायक होता है. 

ये भी पढ़ें: Stock Market Opening: बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 229 अंक बढ़कर खुला, निफ्टी में भी उछाल

घाटे का बजट- लाभ और हानि 

- डेफिसिट यानी घाटे के बजट का सबसे बड़ा लाभ है कि ये आर्थिक सुस्ती के वक्त रोजगार को बढ़ाने में सहायक होता है. इससे काफी आम जनता को काफी लाभ होता है. 

- घाटे के बजट होने पर सरकार आम आदमी के जनकल्याण के काम पर खर्च करने की कोशिश करती है ताकि आर्थिक सुस्ती को खत्म किया जा सके. 

- इसके कारण सरकार को नुकसान भी उठाना पड़ता है. खर्चों की पूर्ति को लेकर उसे बड़ी उधारी लेनी पड़ती है. सरकार पर कर्ज का बोझ अधिक हो जाता है. 

अन्य दो तरह के बजट

संतुलित बजट क्या है

बजट में दूसरी कैटेगरी संतुलित बजट की होती है. संतुलित बजट में खर्च और कमाई में तालमेल रहता है. फाइनेंशियल ईयर में सरकार की आमदनी और खर्च के आंकड़े बराबर हों तो उसे संतुलित बजट की श्रेणी में रखा जाता है. इस तरह से बजट में आर्थिक स्थिरता का माहौल बना रहता है. 

सरप्लस बजट क्या है

फाइनेंशियल ईयर में सरकार की अनुमानित आय, अनुमानित खर्चों से अधिक हो जाए तो इस बजट को सरप्लस बजट की कैटिगरी में रखा जाता है. यह बजट किसी देश की आर्थिक प्रगति को दिखता है. इस तरह के बजट अधिकतर कम जनसंख्या वाले यूरोपीय देशों में देखे गए हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

newsnation budget-2024 हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन deficit budget what is deficit budget deficit budget news budget knowledge घाटे का बजट
Advertisment