Advertisment

Budget 2024: डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर शिक्षकों की भर्ती तक.. इस बजट में छात्रों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान!

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट 2024 पेश करने वाली है. इस बजट में छात्रों के लिए क्या-कुछ होगा, आइये जानते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
budget 2023

budget 2023 ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को बजट 2024 पेश करने वाली है. संसद के मानसून सत्र में पेश होने जा रहा ये बजट मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट होगा. इस बजट से न सिर्फ कमजोर आर्थिक स्थिति वालों को, बल्कि किसानों, महिलाओं और टैक्सपेयर्स को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. जानकारों की माने तो, सरकार का इस बार का बजट देश के कल्याण पर केंद्रीत रहेगा, जिसमें कई हितकारी योजनाओं का ऐलान हो सकता है.

इसी बजट 2024 को तफ्सील से समझाने के लिए न्यूज नेशन लगातार विभिन्न क्षेणी पर पड़ने वाले इसके असर को खबरों के जरिए आपको समझा रहा है. लिहाजा इस आर्टिकल में भी आप इस साल के बजट का देश के विद्यार्थियों पर क्या असर पड़ेगा, इस बार में जानेंगे...

छात्रों के लिए बजट 2024 में घोषणाएं

-राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 में सुधार और परिवर्तन का ऐलान होगा. 
-सरकार 54 लाख युवाओं को उन्नत और पुनः कुशल बनाने के प्रति भी काम होगा. 
-7आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा होगी.
-3.5 लाख आदिवासी छात्रों के शिक्षा के जिम्मेदार 740 स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.
-शीर्ष शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
-मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के सह-स्थान पर 157 नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
-विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों, भाषाओं, शैलियों और स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता की सुविधा के लिए बच्चों और किशोरों के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: EV सेक्टर को मोदी सरकार से क्या है उम्मीदें? ये हो सकते हैं बड़े ऐलान..
ये भी पढ़ें: बजट में मोदी सरकार सीनियर सिटीजन को देगी बड़ी सौगात, जानें क्या-कुछ है खास?

छात्रों के लिए पिछले केंद्रीय बजट की सभी घोषणाओं पर एक नजर

-आलोचनात्मक सोच कौशल और एक गतिशील सीखने का माहौल बनाने के लिए वर्चुअल लैब और स्किलिंग ई-लैब का कार्यान्वयन किया गया.
-एक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना, जिससे सार्वभौमिक रूप से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया कराई जा सके. 
-शैक्षिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए डिजिटल शिक्षकों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली ई-सामग्री का वितरण.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

union-budget-2024 budget-2024 Union Budget FY24-25
Advertisment
Advertisment
Advertisment