Budget 2024: जानें कब-कब देश के PM ने पेश किया बजट, ये थे कारण

Budget 2024: सबसे पहली बार जवाहर लाल नेहरू ने देश के पीएम होते हुए बजट पेश किया था. उस समय के वित्त मंत्री टी. टी. कृष्णमचारी थे.

Budget 2024: सबसे पहली बार जवाहर लाल नेहरू ने देश के पीएम होते हुए बजट पेश किया था. उस समय के वित्त मंत्री टी. टी. कृष्णमचारी थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Union budget presented by Nehru

Union budget presented by Nehru( Photo Credit : social media)

Budget 2024: जल्द देश का बजट 2024 सामने आने वाला है. बस कुछ ही घंटों का वक्त शेष रह गया है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अपना पहला अंतरिम बजट सामने लाने वाली हैं. मगर क्या आप ये जानते हैं कि देश में कई बार ऐसे मौके आए जब वित्त मंत्री बजट पेश कर नहीं सके. उनकी जगह कई बार पीएम ने बजट पेश किया. सबसे पहली बार जवाहर लाल नेहरू ने देश के पीएम होते हुए बजट पेश किया था. उस समय के वित्त मंत्री टी. टी. कृष्णमचारी थे. ​जस्टिस चागला कमीशन ने उन्हें भ्रष्टाचार का दोषी पाया. अब वित्त मंत्री टी. टी. कृष्णमचारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पंडित नेहरू ने 1958-59 का बजट पेश किया था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: Paytm Bank यूजर्स को तगड़ा झटका! RBI ने किया Ban.. नए कस्टमर जोड़ने पर प्रतिबंध

पीएम जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी ने भी पीएम रहते हुए देश का बजट पेश किया था. उस समय मोरारजी देसाई के वित्त मंत्रालय से इस्तीफा देने के बाद 1970 में इंदिरा गांधी ने बजट को पेश किया. उस वक्त वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री भी बनीं. इसके बाद निर्मला सीतारमण देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं.

इंदिरा गांधी के बाद पीएम पद पर रहते हुए राजीव गांधी ने भी देश का बजट पेश किया.  वर्ष 1987-88 में वीपी सिंह ने वित्त मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया और इसके बाद राजीव गांधी को ये जिम्मा उठाना पड़ा. इसके बाद नारायण दत्त तिवारी देश के वित्त बने. नारायण दत्त तिवारी देश के उन वित्त मंत्रियों में शुमार करते हैं, जो अपने पद पर रहते हुए देश का बजट पेश नहीं कर पाए. वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सीएम भी रहे. इसके बाद आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी बने. 

इंदिरा गांधी की सरकार में हेमवती नंदन बहुगुणा पांच माह के लिए वित्त मंत्री बने थे. मगर इस दौरान देश का बजट पेश नहीं हुआ. वे वित्त मंत्री होने के बाद भी बजट पेश नहीं कर सके. देश के दूसरे वित्त मंत्री क्षितिज चंद्र नियोगी अपने कार्यकाल में बजट सामने नहीं ला पाए. वे मात्र 35 दिन तक पद पर रहे. इस दौरान देश के पहले वित्त आयोग के चेयरमैन भी रहे.

Source : News Nation Bureau

newsnation Indira gandhi budget 1970 Rajiv Gandhi Union Budget 1987 Rajiv Gandhi Morarji Desai Union Budget Union budget presented by Nehru newsnationtv
Advertisment