Advertisment

Budget 2024: बजट के भारी भरकम शब्द करते हैं कनफ्यूज? आसान भाषा में समझिए उनके मतलब

Budget 2024: 23 जुलाई को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा. क्या आपको भी बजट की भारी-भरकम शब्दावली कन्फ्यूज करती है? तो आसान भाषा में समझिए उनके मतलब…

author-image
Publive Team
New Update
Budget 2024

Budget 2024: Nirmala Sitharaman( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Budget 2024: 23 जुलाई को वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने वाली है. बजट का इतिहास कहां से जुड़ा है, यह जानना आपके लिए रोचक हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है. बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. ऐसे में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को बजट से बहुत उम्मीद है. हालांकि, बजट में कुछ शब्द ऐसे होते है, जो आम आदमी को समझ कम आते हैं, उन्हीं भारी-भरकम शब्दों को न्यूज नेशन आपकों आसान शब्दों में बताने जा रहा है… 

सबसे पहले जानिए, बजट शब्द का इतिहास
बजट एक फ्रेंच शब्द बोजेत (Bougette) शब्द से बना है, जिसका मतलब होता है छोटा बैग. फ्रेंच में यह शब्द लैटिन शब्द बुल्गा भाषा से लिया गया है. इसका अर्थ चमड़े का थैला होता है.  पुरान समय में बड़े व्यापारी अपने सभी मौद्रिक कागजात एक थैले में रखते थे. ब्रिटेन में जब वित्त मंत्री ससंद में बजट पेश करते थे तो सभी दस्तावेज चमड़े के एक लाल बैग में रखकर लाते थे. उस बैग को फ्रेंच में बजेटी कहा जाता था और बजेटी धीरे-धीरे बजट बन गया. 

पहला शब्द- Revenue Surplus यानी राजस्व सरप्लस
अगर राजस्व से होने वाली आमदनी राजस्व के खर्च से अधिक होती है तो उन्हें राजस्व सरप्लस कहा जाता है. 

दूसरा शब्द- Appropriation Bill यानी विनियोग विधेयक
विनियोग विधेयक का अर्थ है- मान लीजिए सभी तरह के उपायों को लागू करने के बाद भी सरकारी खर्चे पूरा करने के लिए सरकार की कमाई नाकाफी है तो सरकार को संचित निधि से धन की आवश्यकता होती है. ऐसे में वित्त मंत्री विधेयक की मदद से संसद से संचित धन के इस्तेमाल की अनुमति मांगती है.

तीसरा शब्द- Capital Budgeting यानी पूंजी बजट
बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री सरकार की आमदनी का पूरा ब्योरा देते हैं, इसमें पूंजीगत आय भी सम्मिलित होती है. इसमें सरकार द्वारा रिजर्व बैंक या फिर विदेशी बैंकों से लिए गए कर्ज, ट्रेजरी चालानों की बिक्री से होने वाली आमदनी, विभिन्न प्रदेशों को दिए गए कर्जों की वसूली से आए रुपयों का हिसाब-किताब पूंजी बजट का हिस्सा होता है. 

चौथा शब्द- Revised Estimate यानी संशोधित आकलन
यह बजट में खर्चों का अनुमान और वास्तविक खर्चों में आये अंतर का लेखा-जोखा होता है.

पांचवा शब्द- Plan Expenses or Plan Expenditure यानी योजना खर्च
यह वह खर्च हैं, जो पहले से ही तय है. जैसे- केंद्र सरकार की योजनाओं पर होने वाली खर्च इसमें शामिल होते हैं.  

छठां शब्द- Non Plan Expenditure यानी गैर योजना खर्च
इसमें अनप्लांड खर्च शामिल होते हैं. जैसे- रक्षा, सब्सिडी, डाक घाटा, पेंशन, पुलिस, उपक्रमों, राज्यों और विदेशी सरकारों को दिए जाने कर्ज.  

Source : News Nation Bureau

budget-2024 nirmala-sitharaman Budget History Narendra Modi finance-minister Indian Budget 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment