/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/budget-2024-1-15.jpg)
budget 2024 ( Photo Credit : social media)
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को 2024 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह बजट लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी भाजपा के नेतृत्व वाली नई NDA सरकार का पहला बजट है. इस बजट के तहत यह वित्तीय वर्ष के लिए वित्तीय योजनाओं और प्राथमिकताओं की रूपरेखा तैयार करेगा. मालूम हो कि, अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि, आखिर केंद्रीय बजट तैयार कैसे किया जाता है? चलिए जानते हैं...
कुछ इस तरह तैयार होता है बजट...
केंद्रीय बजट विभिन्न स्टेकहोल्डर को शामिल करते हुए एक विस्तृत प्रक्रिया के माध्यम से तैयार किया जाता है और इसे पूरा होने में कई महीने लगते हैं. वित्त मंत्रालय सभी मंत्रालयों, विभागों, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और स्वायत्त संस्थाओं को परिपत्र जारी करता है, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष के लिए उनके बजटीय प्रस्तावों और अनुमानों को अनुरोध किया जाता है.
फिर की जाती है समीक्षा
इसके बाद मंत्रालय अपने पिछले वर्ष की कमाई और खर्चों के साथ-साथ अगले वर्ष के अनुमान भी प्रस्तुत करते हैं. वित्त मंत्रालय फिर इन प्रस्तावों की समीक्षा करता है, मंत्रालयों और विभागों के साथ चर्चा करता है, और विभिन्न प्रभागों को उनके आगामी खर्चों के लिए राजस्व आवंटित करता है.
अब होता है परामर्श
वहीं अदर धन आवंटन पर कोई असहमति होती है, तो वित्त मंत्रालय इसे केंद्रीय मंत्रिमंडल या प्रधान मंत्री के समक्ष उठाता है. आर्थिक मामलों का विभाग और राजस्व विभाग किसानों, छोटे व्यवसाय मालिकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों जैसे हितधारकों के साथ उनकी जरूरतों और चिंताओं को समझने के लिए परामर्श भी आयोजित करते हैं.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: अबतक सबसे ज्यादा किसने पेश किया है बजट? जानें पूरा इतिहास..
पीएम से होते हैं चर्चा
बजट को अंतिम रूप देने से पहले, अधिकारी फीडबैक और सुझावों के लिए विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें करते हैं. शीर्ष अधिकारी, वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री अंतिम निर्णय लेने से पहले इन इनपुटों की समीक्षा और चर्चा करते हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau