Advertisment

Budget 2024: आज कैसा रहेगा Stock Market का हाल, जानें 10 सालों के आंकड़े

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही घंटों में बजट पेश करने वाली हैं. उससे पहले जानते हैं कैसा रहेगा आज शेयर मार्केट का हाल. आपको पता है पिछले 10 सालों के आंकड़े की बात करें तो 10 में से 8 बार बजट के दिन बाजार पर इसका नाकारात्मक प्रभाव देखने को मिला.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
stock market

आज कैसा रहेगा Stock Market का हाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज कुछ ही घंटों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं. बजट भारतीय शेयर बाजार के लिए एक प्रमुख ट्रेंडसेटर रहा है. बजट से जुड़ी घोषणाओं का असर बाजार पर भी पड़ता है और इससे बाजार की अस्थिरता जुड़ी है. पिछले दस सालों के आंकड़ों की बात करें तो 10 में से 8 बार भारतीय बाजार पर इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. बता दें कि 1 फरवरी, 2024 को भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 106.81 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 71,645.30 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 28.25 अंक या 0.13% की गिरावट के साथ 21,697.45 पर बंद हुआ.

Advertisment

10 सालों में बजट के दिन शेयर मार्केट का ऐसा रहा हाल

वहीं, पिछले साल बजट के बाद बाजार सेंसेक्स 158 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 46 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,616.30 पर बंद हुआ. यह 2018 के बाद पहली बार है कि भारतीय सूचकांक बजट के दिन एक प्रतिशत से भी कम था. 2018 में बाजार लगभग अपरिवर्तित समाप्त हुआ, केवल 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: इस वित्त मंत्री ने दिया था सबसे लंबा बजट भाषण, जानें 5 दिलचस्प किस्से

कोविड काल में देखी गई भारी गिरावट

इसके अलावा उन 9 सत्रों में से 2 में बजट के दिन बाजार में 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. विशेष रूप से 2021 में, बजट के दिन बाजार में 4.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई और 2001 में उसी दिन इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई. कोविड काल के दौरान 2020 में बाजार में बजट से पहले और बाद में दोनों में ही 1.8 प्रतिशत और 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 2021 में, भी बजट से पहले वाले महीने में बाजार में 3.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, लेकिन बजट के बाद वाले महीने में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • आज बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
  • जानें कैसा रहेगा शेयर मार्केट का हाल
  • क्या कहते हैं 10 सालों के आंकड़े

Source : News Nation Bureau

budget-2024 share market बजट हरियाली तीज 2024 के लिए मेहंदी डिजाइन stock market on budget शेयर बाजार सट्टा बाजार hindi news satta bazar Stock market budget 2024 live update
Advertisment
Advertisment