logo-image

Budget 2024: 75000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करेगा हेल्थ सेक्टर? जानें FM निर्मला सीतारमण क्या दे सकती हैं सौगात

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वास्थ्य सेक्टर को दे सकती हैं बड़ी सौगात, जानें इस बार 75000 का करोड़ रुपए का आंकड़ा हो पाएगा पार

Updated on: 01 Feb 2024, 12:06 PM

New Delhi:

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अपना 6ठवां बजट पेश करेंगी. इस बजट के साथ ही निर्मला सीतारमण एक खास रिकॉर्ड भी बनाएंगी. वह देश की पहली महिला वित्त मंत्री होंगी जो 5 पूर्णकालिक और एक अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में हर वर्ग को निर्मला सीतारमण से खास उम्मीदें हैं. इसी कड़ी में हेल्थ सेक्टर भी फाइनेंस मिनिस्टर की घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. आइए जानते हैं वित्त मंत्री अपने इस अंतरिम बजट में स्वास्थ्य सेक्टर को क्या दे सकती हैं. 

हेल्थ सेक्टर को भी बजट ( Budget 2024) से काफी उम्मीदें हैं. सबसे पहले तो मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लेकर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार आयुष्मान भारत योजना का दायरा मोदी सरकार बढ़ा सकती है. हो सकता है सभी के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की जाए, लोअर मिडिल और मीडिल क्लास को भी मौका दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें - Budget 2024 Date and Time: कब और कहां देखें अतंरिम बजट, जानें पूरा शेड्यूल

हेल्थ केयर सेक्टर में आवंटन बढ़ाने पर जोर
दरअसल कोविड 19 महामारी के बाद से ही हेल्थ सेक्टर में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस बार मोदी सरकार हेल्थ केयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ-साथ पॉलिसी के लेवल पर बदलाव कर सकती है. इससे हेल्थकेयर सर्विसेज तक आम लोग भी फायदा ले सकेंगे.   

वर्ष 2020-21 में बजट  (Budget 2024) के दौरान महामारी की दस्तक के चलते हेल्थ सेक्टर को 67,112 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं 2019-20 की बात करें तो इस दौरान सरकार ने 63,538 करोड़ रुपए हेल्थ सेक्टर को दिए थे. जबकि इससे पहले के वर्ष में 55,949 करोड़ रुपए वित्त मंत्री की ओर से दिए गए थे. जबकि इस बार ये आंकड़ा 75 हजार करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. 

हेल्थ बजट में 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
सरकार से इस बजट में ( Budget 2024) हेल्थ सेक्टर को 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है. बीमा, टीके, टेक्नोलॉजी से लेकर अन्य रिसर्च कामों के लिए स्वास्थ्य संगठन और संस्थाएं चाहती हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में 20 फीसदी तक इजाफा करे.