logo-image

Budget 2022: किस वित्त मंत्री ने कुछ ही मिनट में पेश कर दिया था बजट, सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया था?

Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को दिए गए बजट भाषण के लिए 2 घंटे 41 मिनट का समय लिया था. इस बजट भाषण में कुल 18,926 शब्द थे.

Updated on: 27 Jan 2022, 12:01 PM

highlights

  • डॉ. मनमोहन सिंह के नाम दूसरा सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड
  • सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड हिरूभाई एम पटेल के नाम दर्ज है 

नई दिल्ली:

Budget 2022: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट 1 फरवरी 2022 को पेश करने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) पेश करेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. बता दें कि बजट भाषण (Budget Speech) को लेकर भी कई चर्चित किस्से रहे हैं. सबसे लंबा बजट भाषण किसने दिया था और किस वित्त मंत्री ने अभी तक का सबसे छोटा बजट भाषण दिया है, लोग इसको जानने को लेकर उत्सुक रहते हैं. 

यह भी पढ़ें: वित्त विधेयक, GDP, पूंजीगत व्यय जैसे बजट से जुड़े कठिन शब्दों को आसान भाषा में समझिए

निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड
अगर सबसे लंबे बजट भाषण की बात करें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम सबसे ऊपर आता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को दिए गए बजट भाषण के लिए 2 घंटे 41 मिनट का समय लिया था. इस बजट भाषण में कुल 18,926 शब्द थे. बता दें कि वित्त मंत्री तबियत खराब होने की वजह से बजट भाषण के आखिरी दो पन्ने नहीं पढ़ पाई थीं और अगर वह इसे भी पढ़ लेतीं तो यह बजट भाषण और भी लंबा होता. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार आगामी बजट में जन धन खातों को लेकर कर सकती है ये बड़ा ऐलान

शब्दों के हिसाब से निर्मला सीतारमण के बाद भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम भारत के इतिहास में दूसरा सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है. डॉ. मनमोहन सिंह ने जुलाई 1991 में वित्त मंत्री के तौर पर 18,650 शब्दों का बजट भाषण दिया था. डॉ. मनमोहन सिंह का यह वित्त मंत्री के तौर पर पहला भाषण था. शब्दों के हिसाब से डॉ. मनमोहन सिंह के बाद अरुण जेटली का नाम आता है. अरुण जेटली ने साल 2017 में 18,604 शब्दों का बजट भाषण दिया था. इसके बाद अरुण 
जेटली ने साल 2015 में 18,122 और साल 2018 में 17,991 बजट भाषण दिया था.

यह भी पढ़ें: इस साल भी ग्रीन बजट पेश करेंगी सीतारमण, कम प्रतियों की होगी छपाई

सबसे छोटा बजट भाषण
सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड हिरूभाई एम पटेल के नाम दर्ज है. हिरूभाई एम पटेल ने 1977 में अंतरिम बजट पेश करते हुए 800 शब्दों का सबसे छोटा बजट भाषण कुछ ही मिनट में पूरा कर दिया था.