Budget 2022: राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम बनाने का ऐलान

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की जाएगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2022

Budget 2022( Photo Credit : NewsNation)

Budget 2022: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) पेश किया. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि नेशनल डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की जाएगी. इसमें हेल्थ प्रोवाइडर्स और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर डिजिटल रजिस्ट्रीज शामिल होंगी. इसके साथ प्लेटफॉर्म में यूनिक हेल्थ आईडी और स्वास्थ्य सुविधाओं को यूनिवर्सल एक्सेस भी दिया जाएगा.

Advertisment

पिछले बजट की खास बातें

- वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान में कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था
- बजट 2021 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण 3 क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया था: रोकथाम, उपचार और देखभाल
- वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 17,788 ग्रामीण और 11,024 शहरी स्वास्थ्य और देखभाल केन्द्रों को सहायता करने का ऐलान किया गया था
- वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में 11 राज्यों में सभी जिलों और 3,382 ब्लॉक में जन-स्वास्थ्य केन्द्रों में एकीकृत जन-स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं स्थापित करने की घोषणा की गई थी
- बजट 2021-22 में 602 जिलों में जटिल सेवा अस्पताल खंड और 12 केन्द्रीय संस्थानों की स्थापना के साथ राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी), इसकी 5 क्षेत्रीय इकाइयों और 20 महानगरीय स्वास्थ्य निगरानी इकाइयों को सुदृढ़ करने का ऐलान किया गया था
- केंद्रीय बजट 2021-22 में पोषण अभियान और अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के विलय का प्रस्ताव था, जिससे मिशन पोषण 2.0 को सहयोग मिलने की बात कही थी. देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में पोषण बढ़ाने के लिए एकीकृत योजना बनाने की घोषणा की गई थी

Source : Business Desk

india-budget-2022 budget-2022-national budget-2022-schedule aam-budget-2022 Budget Budget 2022 union-budget-2022-23 Rail Budget 2022 budget-2022
      
Advertisment