Budget 2022 : वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, रक्षा उपकरणों के लिए घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर

वित्त मंत्री ने कहा, सरकार उनके योगदान के लिए बड़े उद्योग के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) खोल रही है. इनमें बड़ी कंपनियां, स्टार्टअप और अकादमिक शामिल हैं.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Budget 2022 Defence 2

Nirmala Sitharaman( Photo Credit : News Nation)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट (Budget 2022-23) पेश किया. इस दौरान उन्होंने रक्षा क्षेत्र (Defence Budget) में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कई उपायों की घोषणा की. अपने बजट 2022-23 के भाषण में मंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के लिए 68 प्रतिशत पूंजी 2022-23 में घरेलू उद्योग को आवंटित की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा, यह पिछले वित्त वर्ष के 58 प्रतिशत से उल्लेखनीय वृद्धि है. सीतारमण ने कहा, हमारी सरकार सशस्त्र बलों के लिए उपकरणों में आयात को कम करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Budget 2022: MSME को मजबूत करने पांच साल में 6000 करोड़

वर्ष 2022-23 में पूंजीगत खरीद बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया जाएगा जो 2021-22 में 58 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र को एसपीवी मॉडल के तहत रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और अन्य संगठनों के समन्वय से सैन्य प्लेटफार्मों और उपकरणों के डिजाइन और विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उद्योग, स्टार्ट-अप और शिक्षाविदों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसमें उनके लिए आरएंडडी बजट का 25 प्रतिशत आरक्षित होगा. प्रमाणन और अन्य आवश्यकताओं के लिए एक स्वतंत्र नोडल अम्ब्रेला बॉडी की स्थापना की जाएगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास 25 प्रतिशत रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट के साथ उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि निजी उद्योग को सैन्य प्लेटफार्मों के डिजाइन और विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

domestic industry रक्षा बजट nirmala-sitaraman budget निर्मला सीतारमण union-budget-2022-23 budget-2022 defence equipment
      
Advertisment