logo-image

Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी टैक्स, NPS पर टैक्स राहत का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. सीतारमण ने नए टैक्स रिफॉर्म को लाने की योजना बनाई है.

Updated on: 01 Feb 2022, 12:41 PM

highlights

  • को-ऑपरेटिव सोसायटी पर लगने वाले MAT में छूट दी गई
  • वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 1 फीसदी टीडीएस

नई दिल्ली:

Budget 2022: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज यानी 1 फरवरी 2022 को पेश कर दिया है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट (Budget 2022-23) पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स रिफॉर्म को लाने की योजना बनाई है.

वित्त मंत्री के टैक्स को लेकर किए गए बड़े ऐलान

-ITR में गड़बड़ी में सुधार के लिए 2 साल का वक्त मिलेगा
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर लगने वाले MAT में छूट दी गई
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर MAT को घटाकर 15 फीसदी किया
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर टैक्स सरचार्ज 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया 
- दिव्यांगों के लिए टैक्स में राहत दी गई
- वित्तमंत्री ने टैक्स पेयर्स को धन्यवाद दिया है
- NPS पर टैक्स राहत बढ़ाई गई
- राज्य कर्मचारियों के लिए NPS पर टैक्स राहत का ऐलान
- NPS पर टैक्स राहत सीमा को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की घोषणा
- चुनिंदा स्टार्टअप्स को टैक्स राहत मार्च 2023 तक
- वर्चुअल डिजिटल एसेट का घाटा Setoff नहीं होगा
- क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी टैक्स 
- वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 1 फीसदी टीडीएस
- क्रिप्टोकरेंसी गिफ्ट मिलने पर भी टैक्स लगेगा
- LTCG पर सरचार्ज 15 फीसदी पर कैप
- LTCG पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगेगा
- कैपिटल गुड्स पर 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी
- कैपिटल गुड्स पर ड्यूटी छूट हटाने का प्रस्ताव
- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं