Budget 2022: क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी टैक्स, NPS पर टैक्स राहत का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. सीतारमण ने नए टैक्स रिफॉर्म को लाने की योजना बनाई है.

केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. सीतारमण ने नए टैक्स रिफॉर्म को लाने की योजना बनाई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2022 TAX

Budget 2022 TAX( Photo Credit : NewsNation)

Budget 2022: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज यानी 1 फरवरी 2022 को पेश कर दिया है. बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने चौथी बार आम बजट (Union Budget 2022-23) को पेश किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट (Budget 2022-23) पेश किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए टैक्स रिफॉर्म को लाने की योजना बनाई है.

Advertisment

वित्त मंत्री के टैक्स को लेकर किए गए बड़े ऐलान

-ITR में गड़बड़ी में सुधार के लिए 2 साल का वक्त मिलेगा
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर लगने वाले MAT में छूट दी गई
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर MAT को घटाकर 15 फीसदी किया
- को-ऑपरेटिव सोसायटी पर टैक्स सरचार्ज 12 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया 
- दिव्यांगों के लिए टैक्स में राहत दी गई
- वित्तमंत्री ने टैक्स पेयर्स को धन्यवाद दिया है
- NPS पर टैक्स राहत बढ़ाई गई
- राज्य कर्मचारियों के लिए NPS पर टैक्स राहत का ऐलान
- NPS पर टैक्स राहत सीमा को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की घोषणा
- चुनिंदा स्टार्टअप्स को टैक्स राहत मार्च 2023 तक
- वर्चुअल डिजिटल एसेट का घाटा Setoff नहीं होगा
- क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 फीसदी टैक्स 
- वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 1 फीसदी टीडीएस
- क्रिप्टोकरेंसी गिफ्ट मिलने पर भी टैक्स लगेगा
- LTCG पर सरचार्ज 15 फीसदी पर कैप
- LTCG पर 15 फीसदी से ज्यादा सरचार्ज नहीं लगेगा
- कैपिटल गुड्स पर 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगेगी
- कैपिटल गुड्स पर ड्यूटी छूट हटाने का प्रस्ताव
- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

HIGHLIGHTS

  • को-ऑपरेटिव सोसायटी पर लगने वाले MAT में छूट दी गई
  • वर्चुअल डिजिटल एसेट्स ट्रांसफर पर 1 फीसदी टीडीएस
budget-2022 union-budget-2022-23 union-budget-2022 budget-2022-schedule budget-2022-news budget Rail Budget 2022
      
Advertisment