logo-image

Budget 2021: गोल्ड एक्सचेंज के लिए SEBI करेगा रेगुलेटर का काम

वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सिक्योरिटीज मार्केट कोड लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटीज मार्केट कोड में सेबी एक्ट, डिपॉजिटरी एक्ट और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज शामिल होंगे.

Updated on: 01 Feb 2021, 01:54 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में बजट 2021 पेश किया. वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए गए बजट कई बड़े ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में अब गोल्ड एक्सचेंज के लिए सेबी (Securities and Exchange Board of India- SEBI) बतौर रेगुलेटर काम करेगा.

ये भी पढ़ें- Budget 2021: भारतीय रेलवे के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड आवंटन

वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सिक्योरिटीज मार्केट कोड लॉन्च करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटीज मार्केट कोड में सेबी एक्ट, डिपॉजिटरी एक्ट और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Budget 2021: सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स रिटर्न भरने से मिली बड़ी राहत

इसके अलावा वित्त मंत्री ने निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा ऐलान किया. सभी वित्तीय उत्पादों में निवेशकों के अधिकार को मजबूती देने के लिए निवेशक चार्टर (Investor Charter) का प्रस्ताव रखा है.