logo-image

Budget 2021 Updates:किसानों के लिए खुला पिटारा, डेढ़गुना MSP, 43 लाख को फायदाः वित्तमंत्री

एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट पेश होने वाला है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं.

Updated on: 01 Feb 2021, 11:06 AM

नई दिल्ली:

Budget 2021 Live Updates: एक तरफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज बजट पेश होने वाला है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नाराज किसानों को मनाने के लिए निर्मला सीतारमण उन्हें कई सौगात दे सकती हैं. वित्त मंत्री के पिटारे से कृषि क्षेत्र में कई लुभावने योजनाएं और घोषणाएं सामने आ सकती है. पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं बता दें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है.

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु में लगेंगे मल्टीपर्पस SEAWEED पार्कः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

स्वामित्व योजना को अब देशभर में लागू किया जाएगा. एग्रीकल्चर के क्रेडिट टारगेट को 16 लाख करोड़ तक किया जा रहा हैः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

ऑपरेशन ग्रीन स्कीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई फसलों को शामिल किया जाएगा और किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

प्रवासी मजदूरों के लिए देशभर में एक देश-एक राशनकार्ड योजना शुरू की गई है. एक पोर्टल की शुरुआत की जाएगी, जिसमें प्रवासी मजदूरों से जुड़ा डाटा होगाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

E-NAM के लिए एक हजार नई मंडियां जुड़ेंगीः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

पांच फिशिंग हार्बर को आर्थिक गतिविधि के हब के रूप में तैयार किया जाएगा. तमिलनाडु में फिश लैंडिंग सेंटर का विकास किया जाएगाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

 मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है, दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की एमएसपी बढ़ाई गईः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई हैः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

APMC को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाएंगे, जल्द ही राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी पूरी होगी

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

कृषि क्षेत्र के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट लक्ष्य

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

रूरल इंफ्रा फंड पर 40 हजार करोड़ का आवंटनः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

AMPC को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाया जाएगाः वित्त मंत्री

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

देश में 5 बड़े फिशिंग हब का निर्माण किया जाएगाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

कृषि क्षेत्र के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट लक्ष्य

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

किसानों को डेढ़गुना MSP, 43 लाख को फायदाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

किसानों को 75 हज़ार करोड़ रुपये अधिकः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

किसानों को दी गई डेढ़ गुना एमएसपीः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

धान की खरीद के लिए 1.7 लाख करोड़ का आवंटन किया गयाः वित्तमंत्री

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसानों की एमएसपी पर 75100 करोड़ रुपये आवंटित

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

सभी कमोडिटी पर डेढ़ गुना एमएसपी दी गईः वित्तमंत्री

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के बाद पहली बार संसद में बजट पेश किया

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण ने किसानों की आय इस साल दो गुनी करने का ऐलान किया

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण ने बजट 2021-22 की घोषणा शुरू की.

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

कृषि अर्थशास्त्री बताते हैं कि कृषि के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की योजनाओं को भी आगामी बजट में सरकार प्रमुखता देगी जोकि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर अल्पकालीन कृषि ऋण मुहैया करवाने की स्कीम पर भी सरकार का फोकस होगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत कृषि क्षेत्र की अन्य योजनाओं को इस बजट में भी सरकार तवज्जो दे सकती है.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

कोरोना महामारी के संकट के चलते सरकार की राजस्व प्राप्तियों में कमी आई है, ऐसे में पीएम-किसान सम्मान निधि व अन्य योजनाओं के बजट में क्या कटौती की जा सकती है? इस पर अधिकारी ने कहा कि पीएम-किसान केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है, लिहाजा कटौती का सवाल ही नहीं पैदा होता है.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) समेत कृषि क्षेत्र की तमाम योजनाओं के प्रति किसानों की जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है और इन योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. पीएम-किसान का सालाना बजट 75,000 करोड़ रुपये है.

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने और देश के हर गरीब को पक्का मकान समेत गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है. लिहाजा, इन लक्ष्यों को हासिल करने की दृष्टि से आगामी बजट में कृषि एवं ग्रामीण विकास क्षेत्र की प्रमुख योजनाओं के बजटीय आवंटन में इजाफा होने की उम्मीद की जा सकती है.

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

पिछले साल एक फरवरी 2020 को वित्त मंत्री ने कहा था कि कृषि, ग्रामीण विकास, सिंचाई और सम्बद्ध कार्यों पर 2.83 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.