New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/31/budget-01-31.jpg)
Budget 2021( Photo Credit : newsnation)
Budget 2021: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट 1 फरवरी 2021 को पेश करने जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश करेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. पिछले साल यानि 1 फरवरी 2020 को पेश किए गए बजट में टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव की वजह से सिगरेट, खाद्य तेल, पंखा, फुटवेअर, किचनवेयर, खिलौने, चबाने वाले तंबाकू, और फर्नीचर जैसे आयातित सामान महंगे कर दिए गए थे. वहीं न्यूजप्रिंट, खेल के सामान और माइक्रोफोन को सस्ता करने का ऐलान किया गया था.
Source : News Nation Bureau
nirmala-sitharaman
आईपीएल-2021
budget-2021
बजट-2021-22
union-budget-2021-22
union-budget-2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Household
सस्ता महंगा