logo-image

Budget 2021: बहीखाता नहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब से पेश करेंगी बजट

आम बजट (Union Budget 2021) पेश होने की कभी आपने तस्वीरें देखी हों तो आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों से वित्त मंत्री हाथ में बहीखाता लेकर संसद भवन पहुंचती हैं. डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में आम बजट भी डिजिटल हो गया है.

Updated on: 01 Feb 2021, 09:51 AM

नई दिल्ली:

आम बजट (Union Budget 2021) पेश होने की कभी आपने तस्वीरें देखी हों तो आपने देखा होगा कि पिछले कुछ वर्षों से वित्त मंत्री हाथ में बहीखाता लेकर संसद भवन पहुंचती हैं. इस बार की तस्वीरें कुछ अलग है. डिजिटल इंडिया (Digital India) के दौर में आम बजट भी डिजिटल हो गया है. सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जब वित्त मंत्रालय पहुंची तो उनके हाथ में बहीखाते के बजाए एक फोल्डर था. जानकारी के मुताबिक इस फोल्डर में टैब रखा था. इसी टैब से वित्तमंत्री बजट पेश करेंगी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना तीसरा बजट पेश करेंगी. डिजिटल बजट के लिए केंद्र सरकार ने यूनियन बजट ऐप (Union Budget App) तैयार किया है. इस ऐप पर बजट से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. कोरोना के कारण सुस्त पड़ी इंडस्ट्री को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं.  

हिंदी और अंग्रेजी में मिलेगी यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) भी तीसरी बार आम बजट (Union Budget 2021-22) पेश करेंगी. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई 2019 को पहली बार आम बजट पेश किया था. जानकारी के मुताबिक लोगों की सुविधा को देखते हुए यूनियन बजट मोबाइल ऐप को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उपलब्ध कराया गया है. मोबाइल ऐप में केंद्रीय बजट से संबंधित सभी 14 दस्तावेज उपलब्ध होंगे. इसके तहत वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर इसे बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (डीजी), वित्त विधेयक आदि जैसे दस्तावेज उपलब्ध होंगे जो कि संविधान के अनुसार तय किए गए हैं.