logo-image

Budget 2021: अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं ये 30 बड़े ऐलान

भारतीय जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट के साथ आर्थिक रूप से सुदृढ़ पड़ोसी से बॉर्डर पर तनाव के चलते वित्तमंत्री से एक ऐसा बजट पेश करने की उम्मीद की जा रही है जो अब तक कभी पेश नहीं हुआ.

Updated on: 01 Feb 2021, 08:19 AM

नई दिल्ली:

Budget 2021: कोरोना महामारी के माहौल में पेश होने जा रहे बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. तो वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पूंजी व्यय और कर्ज के उठान के दो महत्वपूर्ण आर्थिक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए एक कारगर योजना तैयार करनी होगी. भारतीय जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट के साथ आर्थिक रूप से सुदृढ़ पड़ोसी से बॉर्डर पर तनाव के चलते वित्तमंत्री से एक ऐसा बजट पेश करने की उम्मीद की जा रही है जो अब तक कभी पेश नहीं हुआ. वहीं कहा जा रहा है कि इसबार के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 बड़े ऐलान कर सकती हैं. जो इस प्रकार है. 

बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती है ये 30 बड़े ऐलान

1-  बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.50 लाख रुपये बढ़कर 3 लाख रुपये किया जा सकता है. हालांकि 5 लाख रु तक के आय पर टैक्स नहीं लगता पर छूट की सीमा 2.50 लाख रुपये है जो टैक्स बनता है उसमें सरकार छूट देती है. 

2- 5 लाख से 10 लाख के इनकम पर पुराने टैक्स कानून के तहत 20 फीसदी टैक्स लगता है उसे वित्त मंत्री घटाकर 10 से 15 फीसदी कर सकती है.

3- स्टैण्डर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75000 रु से 1 लाख रुपये किया जा सकता है.

4- पेट्रोल डीजल हो सकता है सस्ता, सरकार पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा सकती है .

5- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोरोना सेस लगाने का एलान कर सकती है. जिससे कोरोना वैक्सीन लगाने पर होने वाले खर्च की भरपाई होगी.

6- वित्त मंत्री आत्मनिर्भर भारत और भारत को मैनुफैक्चरिंग हब बनाने के लिए देश में कई मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का एलान कर सकती है. इससे रोजगार सृजन होगा. 

7- देश के हर नागरिक को मेडिकल बीमा का कवर मिल सकता है. युनिवर्सल मेडिकल इंश्योरेंस स्कीम का हो सकता है. अभी बीपीएल के लिए आयुष्मान भारत योजना है.

8-  प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के तहत किसानों को 6000 रुपये सलाना की जगह सीधे 8 से 10 हज़ार रुपये बैंक खातों में देने का एलान कर सकती है. 

9- वित्त मंत्री आधारभूत ढांचे पर खर्च को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, जिससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार दी जा सके. 

10- हेल्थकेयर सेक्टर पर खर्च बढ़ाने का वित्त मंत्री ऐलान कर सकती है. जिससे प्राइमरी हेल्थकेयर सेंटर्स को मज़बूत किया जा सके.

11.शिक्षा क्षेत्र में भी बजट आवंटन में बढ़ोतरी संभव. शोध व अनुसंधान और कौशल विकास पर रह सकता है खास जोर.

13. कृषि क्षेत्र में भी शोध व अनुसंधान को बढ़ावा देने पर जोर संभव.

14.दलहन और तेलहन की फसलों के उत्पादन पर प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान संभव

15.सोने के आयात शुल्क में कटौती संभव

16.कृषि से संबंधित आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने पर रहेगा जोर.

17.बैंकों के पुनर्पूंजीकरण का ऐलान संभव. ताकि बैंकों की फ्रेश लोन की कैपेसिटी बढ़ाया जा सके.

18.कृषि के विविधिकरण को बढ़ावा देने संबंधी प्रोत्साहन पैकेज का एलान संभव

19.देश में मेडिकल,पावर,खिलौने,इलेक्ट्रॉनिक्स और डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन को बढ़ावा देने पर फोकस संभव

20.किसान रेल और किसान विमान सेवा का दायरा बढ़ाने का ऐलान संभव

21.पीएसयू के विनिवेश की रणनीतिक घोषणा संभव

22. रेल और सड़क आधारभूत ढ़ांचे को दुरुस्त करने के लिए अधिक पब्लिक एक्सपेंडिचर का ऐलान संभव

23.इलेक्ट्रिक व्हीकल और वैकल्पिक ईंधनों से चलने वाले वाहनों की खरीद करने पर प्रोत्साहन राशि का ऐलान संभव. इनके खरीद पर सब्सिडी का ऐलान संभव.

24.एलपीजी के लिए सब्सिडी की राशि बढ़ाई जा सकती है

25. बुलेट ट्रेन चलाने के लिए नए रूट का ऐलान संभव.

26. नए एम्स, आईआईटी,आईआईएम का ऐलान संभव

27.मोबाइल सेवा कंपनियों पर लगने वाले शुल्क में कमी का ऐलान संभव, जिसमें लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम यूजेज चार्जेज शामिल हैं

28.5G स्पेक्ट्रम तकनीक को लेकर भी व्यापक घोषणा संभव

29.पशुपालन, मत्स्यपालन, फूल-बागबानी सहित कुटीर उद्योग के लिए प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान संभव. फ़ूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं संभव.

30.ग्रामीण भारत विकास की रूपरेखा भी बजट में देखने को मिल सकती है.