Budget 2021: आम बजट पर आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट तक की निगाहें

Budget 2021: कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है। इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.

Budget 2021: कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है। इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Budget 2021

Budget 2021( Photo Credit : newsnation)

Budget 2021: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को अगले वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश करेंगी. कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधियों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश होगी जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके. बकौल वित्त मंत्री यह बजट ऐसा होगा जैसा बीते 100 साल में देश ने नहीं देखा होगा. इस प्रकार, सदी के सबसे अच्छे बजट से बाजार को भी काफी उम्मीदें होंगी और वित्तमंत्री के बजट भाषण के दौरान की जाने वाली घोषणाओं पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बजट से पहले शेयर बाजार में हरियाली, निफ्टी में भी उछाल

तीसरा बजट संसद में पेश करेंगी सीतारमण
निर्मला सीतारमण यह अपना तीसरा बजट संसद में पेश करेंगी जबकि मोदी सरकार का यह नौंवा बजट होगा. कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है. इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.

यह भी पढ़ें: बहीखाता नहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब से पेश करेंगी बजट

जानकारों की मानें तो इस बजट में आर्थिक विकास को रफ्तार देने के साथ-साथ सरकार के खर्च और आमदनी के बीच संतुलन बनाने की एक नई कोशिश होगी जिसमें राजकोषीय समेकन यानी फिशकल कंसोलिडेशन का एक नया रोडमैप देखने को मिल सकता है. कृषि क्षेत्र के लिए भी नई घोषणाएं इस बजट में की जा सकती हैं.

nirmala-sitharaman budget-2021 india-budget-2021 fm-nirmala-sitharaman Union Budget Expectations Expectation And Reaction
      
Advertisment