Budget 2020 : मोदी सरकार के सात बजट में पांच बार शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शनिवार को केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. इस दौरान कई बड़ी योजनाओं के बारे में उन्‍होंने ऐलान किया. हालांकि बाजार को यह बजट लगता है कुछ खास रास नहीं आया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Budget 2020 : मोदी सरकार के सात बजट में पांच बार शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ

शेयर बाजार बजट के दिन बंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शनिवार को केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. इस दौरान कई बड़ी योजनाओं के बारे में उन्‍होंने ऐलान किया. हालांकि बाजार को यह बजट लगता है कुछ खास रास नहीं आया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बीच शनिवार को दोपहर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी भी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था. बजट में चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है, जिससे बाजार की धारणा प्रभावित हुई. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 530 अंक टूटकर 40,194.04 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 207.20 अंक के नुकसान से 11,754.90 अंक पर चल रहा था. वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होने से पहले सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त में था. वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है. पहले इसके 3.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः Budget 2020 : वित्‍त मंत्री ने तोड़ा 17 साल पुराना रिकार्ड, जानें कितनी देर बोलीं

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वर्ष 2020 का आम बजट प्रस्तुत किया, जिसके बाद से शेयर बाजार में उत्साहहीन प्रतिक्रिया देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.55 पर 187.53 अंकों की गिरावट के साथ 40,535.96 पर और निफ्टी 60.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,902 पर रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.69 अंकों की बढ़त के साथ 40,753.18 खुला. पहले दिन यह 40723.49 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.01 अंकों की गिरावट के साथ 11,939.00 पर खुला. पहले दिन यह 11,962.10 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें ः Union Budget 2020 : वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के शिक्षा और रेलवे से जुड़े सबसे बड़े ऐलान, यहां जानें

वहीं जब वित्‍त मंत्री ने आयकर टैक्‍स स्‍लेब की बात की और उसमें लोगों को राहत दी तो लगा कि बाजार ऊपर जा सकता है, लेकिन उसके बाद भी बाजार ठीक से खड़ा नहीं हो पाया. स्‍लैब का ऐलान होने के बाद भी दोपहर करीब डेढ़ बजे सेंसेक्‍स 40201 पर है और निफ्टी 11802 पर है. जबकि यह एक बार तो 12000 के आंकड़े तक को छू आया था. सेंसेक्‍स ने दिन में अपने न्‍यूनतम स्‍तर करीब 700 अंकों की गिरावट और निफ्टी 170 अंक तक गिर गया था. जब बाजार बंद हुआ, उस वक्‍त यह अपने दिन के निचले स्‍तर पर था.
आपको बता दें कि बाजार भागीदारों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि बजट में बाजार को आगे बढ़ाने वाली कई घोषणाएं हो सकती हैं. ऐसे में उस दिन शेयर बाजारों को खुला रखा जाए. इससे पहले 2015 में 28 फरवरी को शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार खुले थे. उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था.

यह भी पढ़ें ः Budget 2020: महिलाओं से जुड़ी योजना के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की ये घोषणाएं

हम आपको बताते हैं पिछले सात बजट के दिन शेयर बाजार का रुख कैसा रहा है. सात में से पांच बार अब तक ऐसा हो चुका है, जब बजट के दिन शेयर बाजार लाल निशान यानी माइनस में रहा था. पिछले साल की ही बात करें तो उस दिन पांच जुलाई को बजट पेश किया गया था, उस दिन सेंसेक्‍स एक फीसदी और निफ्टी 1.14 फीसदी नुकसान में रहा था. उससे पहले साल साल 2018 में एक फरवरी को बजट पेश हुआ था, उस साल सेंसेक्‍स 0.16 फीसदी और निफ्टी 0.10 फीसदी नीचे बंद हुआ था. उससे पहले साल 2017 में एक फरवरी को बजट पेश हुआ था. उस दिन निफ्टी और सेंसेक्‍स हरे निशान में बंद हुए थे. उस साल सेंसेक्‍स 1.76 फीसदी ऊपर और निफ्टी 1.81 फीसदी ऊपर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें ः Union Budget 2020 : बजट में आपसे जुड़ी सबसे बड़ी बातें, यहां जानें सबसे पहले

उससे भी पहले की बात करें तो साल 2016 में 29 फरवरी को बजट पेश हुआ था, उस साल बाजार में हल्‍की गिरावट देखी गई थी. तब सेंसेक्‍स 0.66 फीसद और 0.61 फीसदी नीचे बंद हुए थे, यानी बाजार में हल्‍की गिरावट देखी गई थी. साल 2015 में 28 फरवरी को बजट आया था और उस दिन सेंसेक्‍स 0.48 और निफ्टी 0.65 फीसद ऊपर बंद हुआ था, यानी उस दिन बाजार में अच्‍छा कारोबार हुआ था. साल 2014 में 10 जुलाई को बजट पेश हुआ था, वह मोदी सरकार का बजट था. उस पहले बजट में सेंसेक्‍ट 0.28 फीसद और 0.23 फीसद नीचे बंद हुआ था. अब एक बार फिर बाजार दिन में तेजी आई और एक बार तो निफ्टी ने 12 हजार के आंकड़े को भी पार कर दिया था, लेकिन बंद होते होते बाजार लाल निशान में रहा और वहीं पर बंद भी हो गया.

Source : News Nation Bureau

Nifty 50 Budget Highlight Sensex-BSE-Nifty share market update share market down Sensex Bse General Budget 2020 Nifty Cracks Sensex Closed AAM Budget Sensex Nifty
      
Advertisment