Budget 2020 Railway Live Updates : खर्च कम करने, सुविधाएं बढ़ाने पर होगा जोर

रेलवे को घाटे से उबारने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए देश भर में सात हजार किलोमीटर ओर रेलवे विद्युतीकरण बजट में घोषणा जा सकती है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Budget 2020 Railway Live Updates : खर्च कम करने, सुविधाएं बढ़ाने पर होगा जोर

रेलवे पर होगा घाटा कम करने का जोर.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना दूसरा बजट पेश करेंगी. इसमें रेलवे को घाटे से उबारने और ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए देश भर में सात हजार किलोमीटर और रेलवे विद्युतीकरण बजट में घोषणा जा सकती है. विद्युतीकरण होने से जहां विदेशों से आयात किए जाने वाले कच्चे तेल पर होने वाला खर्च कम होगा, वहीं ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. इससे जहां यात्रियों को फायदा होगा, वहीं रेल खर्च में भी कमी आएगी. पिछले केंद्रीय बजट 2019-20 में रेलवे के लिए 1.6 लाख करोड़ पूंजीगत खर्च का ऐलान किया गया था.

Advertisment

Source : News State

Rail Budget Railway Budget 2020 nirmala-sitaraman Ministry of Railways Bahi Khata AAM Budget
      
Advertisment